Himanta Biswa Sarma Attack Congress: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच मंगलवार (13 मई, 2025) को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीजफायर और बांग्लादेश के मामले को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को साफ-साफ कहना चाहिए कि पाकिस्तान के डीजीएमओ के भारत सरकार के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद भी क्या हमें युद्ध जारी रखना चाहिए? उन्होंने पूछा कि क्या मैं कांग्रेस पार्टी से पूछ सकता हूं कि जब पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारत पर हमला किया था, तब उन्होंने क्या किया था?
‘आपने चिकन नेक क्यों नहीं लिया?’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “वो लोग कह रहे हैं कि इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश बनाया, लेकिन आपने चिकन नेक नहीं लिया. आप चिकन नेक (पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों को शेष भारत से जोड़ने वाला गलियारा) को एक अच्छी सड़क में बदल सकते थे. आज आपने हमारे पड़ोस में एक कट्टरपंथी देश बनाया है.”
उन्होंने आगे कहा, “अगर इंदिरा गांधी जीवित होतीं तो मैं उनसे पूछता कि जब आप युद्ध जीत गए तो आपने हमारे राज्य के बगल में एक इस्लामी गणराज्य बनाने की अनुमति क्यों दी? आपने क्यों उनसे चिकन नेक पर बातचीत नहीं की? हम पूर्वोत्तर को भारत से जोड़ने के लिए बांग्लादेश से कम से कम 100 किलोमीटर जमीन ले सकते थे.”
‘आतंकवादियों के हमले पर कांग्रेस ने क्या किया?’
असम के सीएम ने पूछा कि शिमला समझौते के वक्त आपने (कांग्रेस) ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को क्यों भारत में शामिल नहीं किया? उन्होंने कहा, “1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना ने सरेंडर कर दिया था उस वक्त ही दबाव बनाकर पीओके को भारत में मिलाया जा सकता था. पाकिस्तान वैसे भी एक सरेंडर देश है. भारत में हुए आतंकी हमलों के बाद भी कांग्रेस ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ नहीं किया. इन सब मामलों को लेकर कांग्रेस से सवाल होना चाहिए. आज नरेंद्र मोदी सरकार में पाकिस्तान के हर हमले के बाद उनको कड़ा जवाब दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: