अगर ऐसा हुआ तो 3 जून के बजाय 4 जून को खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल, जानिए क्यों

अगर ऐसा हुआ तो 3 जून के बजाय 4 जून को खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल, जानिए क्यों


IPL 2025 Final Date: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली थी. अब इंतजार है दूसरी फाइनलिस्ट टीम का, जिसका फैसला 1 जून को आने वाला है, क्योंकि इसी दिन पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दूसरा क्वालीफायर (MI vs PBKS Qualifier 2) मैच खेला जाना है. शेड्यूल अनुसार आईपीएल 2025 का फाइनल (IPL 2025 Final Date) 3 जून को अहमदाबाद स्थिति नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.

3 नहीं 4 जून को होगा फाइनल, लेकिन कैसे?

ऑरिजिनल शेड्यूल अनुसार आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. अगर बारिश या किसी कारण से मैच रद्द घोषित हो जाता है तो फाइनल मैच 4 जून को करवाया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि नियमानुसार 4 जून को फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है.

आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले ही प्लेऑफ मैचों के लिए नए नियम जारी किए गए थे. अगर किसी प्लेऑफ मैच को बारिश या किसी अन्य कारण से तय समय पर शुरू नहीं किया जाता है, तो उसके लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय आवंटित किया जाएगा. इसका मतलब शाम के समय मैच 7:30 बजे शुरू नहीं हो पाता है तो रात 9:30 बजे तक ओवरों में कोई कटौती नहीं की जाएगी. यानी 9:30 बजे मैच शुरू होता है तो भी पूरे 20 ओवर का ही खेल करवाया जाएगा.

RCB और पंजाब, कभी नहीं बने चैंपियन

अभी IPL 2025 की खिताबी दौड़ में बची 3 टीमों में से 2 ऐसी हैं, जिन्होंने कभी ट्रॉफी नहीं जीती है. मुंबई इंडियंस अब तक 5 बार चैंपियन बन चुकी हैं. मुंबई भी 4 साल से अपनी छठी ट्रॉफी का इंतजार कर रही है. MI का आखिरी खिताब 2020 में आया था, जब उसने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया था. मुंबई पिछले चार सीजन से फाइनल तक नहीं पहुंच पाई है.

यह भी पढ़ें:

ICC हुआ गेंदबाजों पर मेहरबान, ODI का नया नियम बल्लेबाजों के लिए बना ‘डेंजर’; यहां समझिए कैसे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *