Karnataka Assembly Elections Survey Result: ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नाटक में राजनीतिक हालात तेजी से बदल गए हैं. हाल ही में हुए एक सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसमें सामने आया है कि कर्नाटक में अगर आज विधानसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को बंपर फायदा हो सकता है.
हैदराबाद की पीपल्स पल्स संस्था और कोडेमो टेक्नोलॉजीज के सर्वे के मुताबिक, कर्नाटक में अगर चुनाव होते हैं तो बीजेपी कांग्रेस को साफ तौर पर हराकर जीत हासिल करेगी. वहीं, जेडीएस तीसरे स्थान पर रहेगी.
सर्वे में बताया गया है कि सीएम सिद्धारमैया अब भी मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार हैं. एक महीने तक चले इस सर्वे में 10,481 लोगों से बात की गई. इसके अनुसार, बीजेपी को पहली बार कर्नाटक में अपने दम पर बहुमत मिल सकता है और उसे 136 से 159 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस को 62 से 82 सीटें मिल सकती हैं और उसका वोट प्रतिशत घटकर 40.3% हो सकता है. साल 2023 में यह 42.88% था. सर्वे में खुलासा हुआ है कि कांग्रेस को सरकार विरोधी लहर का सामना करना पड़ रहा है.
जेडीएस को केवल 3 से 6 सीटें मिलने की संभावना
जेडीएस को केवल 3 से 6 सीटें मिलने की संभावना है और उसका वोट शेयर भी घटकर 5 प्रतिशत रह सकता है. साल 2023 में ये 18.3 प्रतिशत था. यह राज्य की राजनीति में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबले का संकेत दे रहा है.
तीन बार सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी पिछले 20 सालों से कर्नाटक की राजनीति में एक अहम भूमिका निभा रही है और तीन बार (2004, 2008, 2018) सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है, लेकिन अब तक पार्टी अकेले दम पर बहुमत के जादुई आंकड़े (224 में से 113 सीटें) को छू नहीं सकी है.
सिद्धारमैया सबसे पॉपुलर मुख्यमंत्री उम्मीदवार
सर्वे के अनुसार, सीएम सिद्धारमैया सभी दलों के बीच सबसे पॉपुलर मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. 29.2 प्रतिशत वोटरों ने उन्हें पसंद किया. उनके बाद डिप्टी सीएम डीके. शिवकुमार को 10.7 प्रतिशत वोट मिले.
किस बीजेपी नेता को कितना समर्थन?
बीजेपी के किसी भी नेता को दोहरे अंकों में समर्थन नहीं मिला. बीएस. येदियुरप्पा को 5.5 प्रतिशत, बसवराज बोम्मई को 3.6 प्रतिशत और बी.वाई. विजयेंद्र को 5.2 प्रतिशत समर्थन मिला. हालांकि, 16.9 प्रतिशत लोगों ने ‘बीजेपी का कोई भी उम्मीदवार’ विकल्प को चुना.
कांग्रेस सरकार के कामकाज पर मिली-जुली राय
कांग्रेस सरकार के कामकाज पर मिली-जुली राय मिली. 48.4 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस सरकार के कामकाज को ‘बहुत अच्छा’ या ‘अच्छा’ बताया, जबकि 51.6 प्रतिशत ने इसे ‘औसत’, ‘खराब’ या ‘बहुत खराब’ बताया.
गृह लक्ष्मी योजना को सबसे ज्यादा किया गया पसंद
कांग्रेस की पांच बड़ी योजनाओं में से सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली योजना गृह लक्ष्मी थी, जिसे 45.4% वोटरों ने पसंद किया. इस योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये दिए जाते हैं. इसके बाद शक्ति योजना को 19%, अन्न भाग्य को 17%, गृह ज्योति को 13.5% और युवा निधि को 2% लोगों ने पसंद किया. वहीं, 3% लोगों ने कहा कि उन्हें इन योजनाओं की जानकारी ही नहीं थी.
ये भी पढ़ें-
भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF के जवानों ने कर दिया ढेर