अतुल सुभाष केस में अब हिना उर्फ रिंकी की एंट्री, पत्नी निकिता ने कर दिया ये सनसनीखेज दावा

अतुल सुभाष केस में अब हिना उर्फ रिंकी की एंट्री, पत्नी निकिता ने कर दिया ये सनसनीखेज दावा


Atul Subhash Suicide case: इंजीनियर अतुल सुभाष ने करीब 90 मिनट का वीडियो जारी कर मौत को गले लगा लिया. वीडियो और 24 पन्नों के सुसाइड नोट में अतुल ने आरोप लगाया था कि उनसे अलग रह रही उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने झूठे मामलों में फंसाकर और लगातार उत्पीड़न कर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया. इसके बाद यह मामला देश में आग की तरह फैल गया. हालांकि निकिता सिंघानिया ने अतुल के आरोपों को झूठा बताया.

अतुल सुभाष केस में अब हिना उर्फ रिंकी की एंट्री

निकिता ने पुलिस पूछताछ में अतुल सुभाष पर अय्याशी और तीन गर्लफ्रेंड रखने के आरोप भी लगाए. जौनपुर की फैमिली कोर्ट में निकिता की ओर से दायर याचिका में भी इन तीनों का जिक्र किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बेंगलुरु में अतुल की तीन लड़कियों के साथ अफेयर था, जिसमें से एक का नाम हिना उर्फ रिंकी है. हिना ने आरोप लगाया कि अतुल अपना सारा पैसा इन्हीं पर लुटाता था. निकिता ने यह भी आरोप लगाया कि जब अतुल की सैलरी खत्म हो जाती थी तो वह जबरदस्ती उनसे पैसा ट्रांसफर करवाता था.

निकिता के आरोपों की लंबी लिस्ट

निकिता सिंघानिया के आरोपों की लिस्ट लंबी है. उन्होंने आरोप लगाया कि घर की मेड के साथ भी अतुल का रवैया अच्छा नहीं था. उन्होंने कहा कि जब वह अपनी मां से पैसे मंगवाती थीं तो उसे भी अतुल ही रख लेता था.  निकिता सिंघानिया ने कहा कि शादी में उनके पापा ने 10 लाख के जेवर, पांच लाख कैश समेत कई समान दिए थे, लेकिन जब वह शाद के बाद ससुराल पहुंची तो अतुल के माता-पिता 10 लाख रुपये और दहेज की मांग करने लगे.

निकिता ने अतुल पर मारपीट और टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय जब उनकी मां बेंगलुरु आई थीं, तब अतुल ने उनके सामने मारपीट की थी और इसलिए वह फिर वापस जौनपुर चली गईं थी. उन्होंने अतुल पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें :  दो दिवसीय यात्रा पर आज कुवैत रवाना होंगे PM मोदी, 43 साल बाद भारतीय पीएम का दौरा, जानें क्या है खास



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *