अनसोलड हुआ वर्ल्ड कप विजेता कप्तान, तो रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान; बोले- खेल आपको सबक…

अनसोलड हुआ वर्ल्ड कप विजेता कप्तान, तो रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान; बोले- खेल आपको सबक…


Ricky Ponting Opens up on Unsold Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ी खरीदे गए, जिन पर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए गए. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी करोड़ों में बिके, जबकि पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे बड़े नाम अनसोल्ड रहे. पृथ्वी शॉ का अनसोल्ड होना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और पंजाब किंग्स के हेड कोचिंग रिकी पोंटिंग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ के बारे में कहा, “मैंने जिन खिलाड़ियों के साथ काम किया है उनमें पृथ्वी सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी थे. लेकिन यह दुखद है कि वह अनसोल्ड रहे और फिर उनका नाम एक्सीलेटर राउंड में भी नहीं आया. कई टीमें उन पर नजर रख रही थीं, लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने खेल को वह सम्मान नहीं दिया जिसकी जरूरत थी. खेल हमेशा आपको सबक सिखाता है.” रिकी पोंटिंग ने क्रिकबज मंच पर ये सारी बातें कही है.

पृथ्वी शॉ ने टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाकर भारतीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी, लेकिन लगातार खराब फॉर्म और फिटनेस समस्याओं के कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा. आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन से शॉ को बाहर किया जाना और हाल ही में मुंबई रणजी टीम से बाहर होना उनके करियर के लिए बड़ा झटका था.

इसके अलावा रिकी पोंटिंग ने शार्दुल ठाकुर को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “सिर्फ दो साल पहले हमने शार्दुल पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन अब वह अनसोल्ड हैं. इससे साबित होता है कि क्रिकेट में सफलता सिर्फ टैलेंट पर ही नहीं, बल्कि निरंतरता और अनुशासन पर भी निर्भर करती है.”

पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में 79 मैच खेले हैं. इन 79 मैचों में उन्होंने 147.5 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं. जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं. शार्दुल ठाकुर ने 95 आईपीएल मैचों में 9.23 की इकॉनमी से 94 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें:

GT ने नहीं खेला RTM कार्ड, मोहम्मद शमी को छोड़ने पर खोला बड़ा राज, आशीष नेहरा बोले- प्लान था, लेकिन…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *