अनार के जूस के जरिए करता था ड्रग तस्करी, अफगानिस्तान से आती थी खेप, ED के हत्थे चढ़ा अक्षय छाबड

अनार के जूस के जरिए करता था ड्रग तस्करी, अफगानिस्तान से आती थी खेप, ED के हत्थे चढ़ा अक्षय छाबड


प्रवर्तन निदेशालय (ED) जालंधर जोनल ऑफिस ने बुधवार (2 अप्रैल, 2025) को अक्षय कुमार छाबड़ा नाम के एक आरोपी को ड्रग्स तस्करी केस में गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई है. केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक, अक्षय कुमार छाबड़ा पर इंटरनेशनल ड्रग तस्करी रैकेट चलाने का आरोप है.

ED की ये जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ जोनल यूनिट द्वारा दर्ज किए गए केस के आधार पर शुरू की गई थी. ईडी की जांच में सामने आया कि अक्षय छाबड़ा लुधियाना से इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट चला रहा था. वो अफगानिस्तान से ड्रग्स मंगवाता था और फर्जी कंपनियों के नाम पर उन्हें इम्पोर्ट करता था. इसके बाद इन ड्रग्स को आगे सप्लाई किया जाता था.

टमाटर-अनार के जूस के जरिए हेरोइन की तस्करी करता था छाबड़ा 
डिब्रूगढ़ की जेल से ईडी ने आरोपी को रिमांड पर लिया है. अक्षय कुमार छाबड़ा पर आरोप है कि वो टमाटर और अनार के जूस के जरिए हेरोइन की तस्करी करता था. अक्षय छाबड़ा ने इस गैर कानूनी धंधे से भारी मात्रा में पैसे कमाए गए, जिन्हें रियल एस्टेट, शराब के कारोबार और हवाला चैनल्स के जरिए विदेशों में भेजा गया. ईडी नार्को टेरर के एंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है. 

अक्षय छाबड़ा पर इंटरनेशनल ड्रग तस्करी रैकेट चलाने का आरोप
ED ने बताया कि अक्षय छाबड़ा इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है. इससे पहले भी 30 अक्टूबर 2023 को इस केस में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. केंद्रीय जांच एजेंसी (ED) ने अक्षय छाबड़ा को गिरफ्तार कर जालंधर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने इंटरनेशनल ड्रग तस्करी रैकेट चलाने के आरोपी को 5 दिन की कस्टडी में भेज दिया है.  अक्षय छाबड़ा की हिरासत मिलने के बाद ईडी अब उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि, इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट मामले में अभी ईडी की जांच जारी है. जल्द ही और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

Waqf Amendment Bill 2025: बीजेपी के वक्फ वाले ‘ट्रैप’ में फंसे नीतीश कुमार अब आगे क्या करेंगे?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *