‘अपने देश वापस जाओ’, ब्रिटेन में नस्लभेदी टिप्पणी कर हमलावरों ने किया सिख समुदाय की युवती से दु

‘अपने देश वापस जाओ’, ब्रिटेन में नस्लभेदी टिप्पणी कर हमलावरों ने किया सिख समुदाय की युवती से दु


यूके के ओल्डबरी शहर में दो लोगों ने सिख समुदाय की एक 20 साल की युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही दोनों हमलावरों ने युवती को अपनी नस्लभेदी टिप्पणियों का भी शिकार बनाया. हमलावरों ने युवती से कहा कि वह अपने देश वापस चली जाए. यह घटना ब्रिटेन में भारतीय मूल के प्रवासियों के साथ पूर्व में हो चुके नस्लीय भेदभाव और हमलों को फिर से उजागर करती है. यह घटना यूके के ओल्डबरी शहर के टेम रोड के पास पिछले मंगलवार (9 सितंबर, 2025) को सुबह 8:30 बजे घटी.

यूके पुलिस ने इस घटना को नस्लभेद से प्रेरित हमला करार दिया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए लोगों से मदद की अपील की है. सिख समुदाय की युवती ने कहा कि हमलावरों ने उस पर नस्लभेदी टिप्पणियां कीं. वहीं, पुलिस ने कहा कि इस घटना के संबंध में सीसीटीवी और फॉरेंसिक जांच चल रही है.

बर्मिंघम लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों हमलावर श्वेत पुरुष थे. इनमें से एक का सिर मुंडा हुआ था और उसने डार्क रंग की स्वेटशर्ट पहनी हुई थी, जबकि दूसरे हमलावर ने ग्रे कलर की टीशर्ट पहनी हुई थी.

घटना के बाद से सिख समुदाय में आक्रोश

ब्रिटेन के एक शहर में एक सिख युवती के साथ हुई घटना के बाद से सिख समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त है. इस घटना को घात लगाकर किया गया हमला भी माना जा रहा है. इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लोगों का यह गुस्सा पूरी तरह से समझा जा सकता है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह उस इलाके में गश्त को और ज्यादा बढ़ाएंगे.

ब्रिटिश सांसद ने की घटना की निंदा

ब्रिटेन के बर्मिंघम एजबेस्टन से सांसद प्रीत कौर गिल ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में खुले तौर पर बढ़ रही नस्लवाद की घटनाएं बहुत ही चिंताजनक हैं. उन्होंने कहा, ‘यह घटना एक बेहद हिंसात्मक कृत्य था और इसे एक नस्लभेद से प्रेरित हमला भी माना जा रहा है. हमलावरों ने पीड़िता से कथित तौर पर कहा कि वह यहां की नहीं है. लेकिन वह बिल्कुल यहां की है.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे सिख समुदाय और हर समुदाय को यह अधिकार है कि वे खुद को सुरक्षित, सम्मानित और महत्वपूर्ण महसूस करे. ओल्डबरी में या ब्रिटेन में कहीं भी नस्लवाद और महिला विरोध (Misogyny) के लिए कोई जगह नहीं है.’

वहीं, इलफोर्ड साउथ से एक अन्य सांसद जस अथवाल ने इस घटना को घिनौना, नस्लभेदी और महिला विरोधी हमला करार दिया है और कहा कि इसे पूरी गंभीरता से लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘यह हमला हमारे देश में बढ़ते नस्लीय तनाव का नतीजा है और अब एक युवा महिला अपनी पूरी जिंदगी इस हमले के सदमे से ग्रस्त हो गई है.’

यह भी पढ़ेंः ‘लादेन आपके यहां मारा गया, इस फैक्ट को नहीं बदल सकते’, UN में इजरायल ने पाकिस्तान को जमकर धो डाला!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *