अपने फोन से अभी डिलीट कर दें ये 15 फर्जी Loan Apps, जाल में फंस चुके हैं 80 लाख से ज्यादा लोग

अपने फोन से अभी डिलीट कर दें ये 15 फर्जी Loan Apps, जाल में फंस चुके हैं 80 लाख से ज्यादा लोग


देश और दुनिया में इन दिनों साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इन मामलों में स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों की जानकारियां चुराकर उनके बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं. इन्हीं एक तरीकों में फर्जी लोन ऐप्स भी शामिल है. इनके जरिये कम ब्याज दरों पर लोन देने का लालच देकर लोगों को फंसाया जाता है और फिर उनकी निजी जानकारियां इकट्ठा कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. प्ले स्टोर पर ऐसी 15 ऐप्स की पहचान की गई हैं, जिन्हें 80 लाख लोगों ने डाउनलोड किया था. 

कैसे हुई पहचान?

McAfee मोबाइल रिसर्च ने इस 15 ऐप्स की पहचान की है. इन ऐप्स के जरिये लोगों को सस्ती दरों पर पैसे देने का लालच देकर फंसाया जाता था. पहली नजर में ये ऐप्स भरोसेमंद लगी है, लेकिन इनका उद्देश्य लोगों की अधिक से अधिक जानकारी जुटाना होता है. एक बार जानकारी इकट्ठा होने के बाद लोन लेने वाले लोगों को डराने-धमकाने का काम शुरू कर दिया जाता है. उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे खूब पैसा ऐंठा जाता है. 

ऐसे की जाती है ब्लैकमेलिंग

साइबर ठग इन ऐप्स को भरोसेमंद नाम के साथ लॉन्च करते हैं ताकि नाम सुनकर ऐसा लगे कि ये किसी वित्तीय संस्थान की ऐप्स है. लोगों का भरोसा जीतने के लिए सोशल मीडिया पर मार्केटिंग की जाती है. एक बार डाउनलोड होने के बाद ये यूजर्स के फोन से SMS, कॉन्टैक्ट लिस्ट और कॉल लॉग्स तक एक्सेस करने लगती हैं. इसके अलावा ये ऐप्स फोन कॉल रिकॉर्ड, कैमरा और माइक्रोफोन तक की एक्सेस परमिशन ले लेती है. आगे चलकर इन्हीं तरीकों से यूजर्स को ब्लैकमेल किया जाता है.

इन 15 फर्जी लोन ऐप्स की हुई पहचान

  • Préstamo Seguro-Rápido, seguro
  • Préstamo Rápido-Credit Easy
  • ได้บาทง่ายๆ-สินเชื่อด่วน
  • RupiahKilat-Dana cair
  • ยืมอย่างมีความสุข – เงินกู้
  • เงินมีความสุข – สินเชื่อด่วน
  • KreditKu-Uang Online
  • Dana Kilat-Pinjaman kecil
  • Cash Loan-Vay tiền
  • RapidFinance
  • PrêtPourVous
  • Huayna Money
  • IPréstamos: Rápido
  • ConseguirSol-Dinero Rápido
  • ÉcoPrêt Prêt En Ligne

अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें. रिपोर्ट सामने आने के बाद इनमें से कुछ को प्ले स्टोर से हटा लिया गया है और कुछ को इनके डेवलपर्स ने अपडेट कर दिया है. लोन लेने के लिए हमेशा अधिकृत वित्तीय संस्थानों से ही संपर्क करें और सस्ती ब्याज दरों के लालच में फर्जी ऐप्स डाउनलोड करने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

खुद के प्रोडक्ट को बेच नहीं पाई Apple, Vision Pro हेडसेट का प्रोडक्शन रोका, ये है वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *