<p>राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी, 2025 को स्थगित की गई UGC-NET परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी किया है. यह परीक्षा अब 21 और 27 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. पहले निर्धारित तारीखों पर परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी क्योंकि इन तारीखों पर देश में पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य प्रमुख त्योहारों का आयोजन हो रहा था. इसके चलते परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया था. अब उम्मीदवारों को नए शेड्यूल के अनुसार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. इस बार की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को संशोधित एडमिट कार्ड जल्द ही यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे.</p>
<p><strong>इस लिए पोस्टपोंड हुआ था पेपर </strong></p>
<p>यह निर्णय पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के कारण लिया गया था. 13 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया कि इन त्योहारों के चलते 15 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा को स्थगित किया गया है. त्योहारों की महत्वपूर्णता और इन दिनों विद्यार्थियों की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया.</p>
<p><strong>अब इन नई तारीखों पर होगा पेपर </strong></p>
<p>नई डेट्स के अनुसार, <strong>21 जनवरी 2025</strong> को सुबह की पाली <strong>(सुबह 9 से दोपहर 12 बजे)</strong> में निम्नलिखित विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी:</p>
<ul>
<li>भारतीय ज्ञान प्रणाली </li>
<li>मलयालम </li>
<li>उर्दू </li>
<li>श्रम कल्याण/व्यक्तिगत प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/श्रम और सामाजिक कल्याण/मानव संसाधन प्रबंधन </li>
<li>अपराध विज्ञान </li>
<li>आदिवासी और क्षेत्रीय भाषा/साहित्य </li>
<li>लोक साहित्य </li>
<li>कोंकणी </li>
<li>पर्यावरण विज्ञान</li>
</ul>
<p><strong>27 जनवरी 2025</strong> को शाम की पाली <strong>(3 से 6 बजे)</strong> में निम्नलिखित विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी:</p>
<ul>
<li>संस्कृत </li>
<li>जनसंचार और पत्रकारिता </li>
<li>जापानी </li>
<li>प्रदर्शन कला – नृत्य/नाटक/रंगमंच </li>
<li>इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान </li>
<li>महिला अध्ययन </li>
<li>कानून </li>
<li>नेपाली</li>
</ul>
<p><strong>यहां एडमिट कार्ड के लिए चेक करते रहें अपडेट </strong></p>
<p>अभी NTA ने नए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं. जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. तब आप एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे, इसके लिए आपको कुछ सरल निर्देशों का पालन करना होगा. सबसे पहले, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स को सबमिट करें. इसके बाद, यूजीसी नेट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ध्यान से देख सकते हैं और फिर उसे डाउनलोड कर सकते हैं. </p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title="भारतीय सेना में 10वीं व 12वीं पास युवाओं के लिए आई है नौकरी, जानिए कैसे कर सकेंगे आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/dgafms-recruitment-2025-10th-and-12th-pass-youth-can-apply-for-job-in-army-medical-services-2862796" target="_blank" rel="noopener">भारतीय सेना में 10वीं व 12वीं पास युवाओं के लिए आई है नौकरी, जानिए कैसे कर सकेंगे आवेदन</a></strong> </p>
Source link
अब इस दिन होगी 15 जनवरी की पोस्टपोंड हुई UGC-NET की परीक्षा, नोटिस हुई जारी, यहां करें चेक
