अब कोई नहीं बन सकता नंबर-1…, एशिया कप में भारत की दमदार शुरुआत, देखिए प्वाइंट्स टेबल में कौन

अब कोई नहीं बन सकता नंबर-1…, एशिया कप में भारत की दमदार शुरुआत, देखिए प्वाइंट्स टेबल में कौन


भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में दमदार शुरुआत की है. बुधवार को खेले गए मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. यूएई की पूरी टीम 57 रनों पर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मात्र 27 गेंदों में जीत हासिल की, ये टी20 के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत (बची हुई गेंदों के आधार पर) है! इसका फायदा टूर्नामेंट में ये हुआ कि भारत का नेट रन रेट अब बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इससे दूसरी टीम का आगे निकलना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है. भारत का अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ है.

यूएई की शुरुआत बहुत ज्यादा खराब नहीं हुई थी, पहले विकेट के लिए अलीशान शरफू (22) और कप्तान मुहम्मद वसीम (19) ने 26 रन जोड़े. भारत को पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने दिलाया. इन दोनों को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में 3 विकेट समेत कुल 4 विकेट लिए. शिवम दुबे ने 3 विकेट चटकाए. अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी 1-1 विकेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का मारा. उन्होंने 16 गेंदों में 30 रन बनाए. शुभमन गिल ने 9 गेंदों में 20 रन बनाए. भारत ने मात्र 4.3 ओवरों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

एशिया कप 2025 की अंक तालिका में भारत मजबूत

भारत और यूएई ग्रुप ए में शामिल हैं. अभी तक इस ग्रुप में एक मैच हुआ है. बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया अंक तालिका के टॉप पर मजबूती से काबिज हो गई है. सूर्यकुमार यादव एंड टीम का नेट रन रेट 10.483 हो गया है, जिसे पछाड़ना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है.

ग्रुप ‘ए’ का अगला मैच कब

ग्रुप ‘ए’ में भारत, यूएई के साथ पाकिस्तान और ओमान की टीम है. इस ग्रुप का अगला मुकाबला शुक्रवार, 12 सितंबर को पाकिस्तान और ओमान के बीच है. भारत का अगला मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ है, ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *