अब तो पंजाब किंग्स की बल्ले-बल्ले! 4 सूरमा लौट रहे हैं भारत; प्लेऑफ से पहले आई खुशखबरी

अब तो पंजाब किंग्स की बल्ले-बल्ले! 4 सूरमा लौट रहे हैं भारत; प्लेऑफ से पहले आई खुशखबरी


Punjab Kings IPL 2025: IPL 2025 दोबारा शुरू तो हो गया है, लेकिन कुछ टीमों की चिंता बढ़ी हुई है. खासतौर पर उन टीमों की मुसीबत बढ़ी हुई है, जो या तो प्लेऑफ में पहुंच गई हैं या पहुंचने के करीब हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कई सारे विदेशी खिलाड़ियों के उपलब्ध रहने पर सवालिया चिन्ह लगे हैं. इस बीच पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर आई है क्योंकि अगले मैच के लिए 3 विदेशी खिलाड़ी पंजाब की टीम को जॉइन करने वाले हैं.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट अनुसार मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिश, आरोन हार्डी और काइल जेमीसन, ये चारों खिलाड़ी मंगलवार को भारत आने वाले हैं. ये सभी प्लेयर 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं. यह खबर ऐसे समय में आई है जब पंजाब किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, साथ ही उसके पास सीधे क्वालीफायर 1 में जगह बनाने का पूरा मौका है

बता दें कि मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिश का प्रदर्शन अभी तक खेले मैचों में अच्छा नहीं रहा है. वहीं ऑक्शन में 1.25 करोड़ में बिके आरोन हार्डी को अभी तक सीजन में एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला है. काइल जेमीसन को चोटिल लॉकी फर्ज्ञूसन की जगह पंजाब के स्क्वाड में जगह मिली है. पंजाब किंग्स के लिए यह भी अच्छी बात है कि अब तक सीजन में 13 विकेट ले चुके मार्को जानसेन भी टीम को जॉइन कर चुके हैं.

11 साल बाद प्लेऑफ में बनाई जगह

IPL 2025 में ऐसा प्रतीत होता है जैसे पंजाब किंग्स का इन्वेस्टमेंट सही जगह लगा है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब अब तक 12 मैचों में 8 जीत दर्ज कर चुकी है. श्रेयस वही खिलाड़ी हैं, जिनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2020 का फाइनल खेला था. श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स की किस्मत बदलने निकल पड़े हैं, जिन्होंने 11 साल बाद इस टीम को प्लेऑफ के दर्शन करवाए हैं. पंजाब ने आखिरी बार प्लेऑफ में जगह साल 2014 में बनाई थी.

यह भी पढ़ें:

जिस मैदान पर खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल, कैसे हैं उसके आंकड़े? बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी होगी मौज?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *