अब बिलावल भुट्टो ने कबूला पाकिस्तान का जुर्म, कहा – ‘हां, हमने आतंकवाद को पाला’

अब बिलावल भुट्टो ने कबूला पाकिस्तान का जुर्म, कहा – ‘हां, हमने आतंकवाद को पाला’


Pahalgam Terror Attack: भारत को आतंकवाद की वजह से अभी तक काफी नुकसान हो चुका है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ गया है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का बयान आया है. उन्होंने आतंकवाद के मसले पर कहा कि पाकिस्तान का अपना इतिहास रहा है. इससे पहले पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान ‘डर्टी वर्क’ करता आया है.

बिलावल भुट्टो ने हाल ही में स्काई न्यूज से बात की. उन्होंने इस दौरान स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को पाला है. भुट्टो ने कहा, ”अभी तक रक्षा मंत्री ने जो कुछ भी कहा, मुझे नहीं लगता है कि यह (आतंकवाद) कोई राज है. पाकिस्तान का अपना पास्ट रहा है. इसका नतीजा यह रहा कि हमें बहुत कुछ झेलना पड़ा है. हमने खुद इससे सबक सीखा है. हमें इसमें सुधार लाने के लिए एक प्रोसेस से गुजरना होगा.”

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने आतंकवाद पर खोली थी पोल 

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा ने भी हाल ही में आतंकवाद के मसले पर बात की थी. उन्होंने कहा था, ”पाकिस्तान का आतंकवाद को पालने का इतिहास रहा है. पाकिस्तान ने आतंकियों को ट्रेनिंग देने के साथ फंडिंग भी दी है. हम ये डर्टी वर्क यूएस के लिए कई सालों से करते आए हैं.”

भारत ने समंदर में उतारे जंगी जहाज 

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बीच युद्ध की भी चर्चा है. दोनों ही देशों की सेनाओं ने अभ्यास शुरू कर दिए हैं. पाकिस्तानी नौसेना ने 30 अप्रैल से अभ्यास शुरू किया है. भारत ने भी करारा जवाब देते हुए अरब सागर में जंगी जहाज उतार दिए हैं. भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में भी मूवमेंट तेज कर दिया है. सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. इसके साथ ही एनआईए ने कश्मीर के स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं. 

यह भी पढ़ें : ‘कई लोगों की नींद हराम कर देगा आज का इवेंट, जहां मैसेज जाना था पहुंच चुका है’, केरल में बोले पीएम मोदी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *