अब भारत में ये कंपनी करने जा रही अपने कुल स्टाफ के 30% की छंटनी, जानें आखिर क्या है वजह

अब भारत में ये कंपनी करने जा रही अपने कुल स्टाफ के 30% की छंटनी, जानें आखिर क्या है वजह


Zupee laysoffs: भारत में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर आए नए कानून के बाद जहां एक तरफ कई कंपनियों को अपना कारोबार समेटना पड़ा, वहीं कुछ कंपनियों ने अपने बिजनेस मॉडल में बड़ा बदलाव किया है. ऐसी ही एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है Zupee. कंपनी ने करीब 170 कर्मचारियों यानी अपने कुल वर्कफोर्स के 30 प्रतिशत को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वजह यह है कि कंपनी भारत के नए Promotion and Regulation of Online Gaming Act 2025 के अनुरूप अपने बिजनेस मॉडल को ढाल रही है.

कंपनी का कहना है कि अब वह कल्चर से जुड़े सोशल गेम्स और शॉर्ट वीडियो कंटेंट पर फोकस करेगी. उसका मानना है कि इस कदम से भविष्य में कारोबार को और विस्तार मिलेगा.

Zupee में बड़ी छंटनी

Zupee के संस्थापक और सीईओ दिलशेर सिंह के मुताबिक, नए रेगुलेशंस को अपनाने के लिए कर्मचारियों की छंटनी अनिवार्य हो गई थी. हालांकि, उन्होंने कर्मचारियों के योगदान को स्वीकार करते हुए इस फैसले को बेहद कठिन बताया.

छंटनी से प्रभावित स्टाफ के लिए Zupee ने एक व्यापक राहत पैकेज की घोषणा की है. इसमें स्टैंडर्ड नोटिस के अलावा year of service के आधार पर वित्तीय सहायता शामिल है. कुछ कर्मचारियों को छह महीने तक की वित्तीय सुरक्षा दी गई है.

व्यापक वित्तीय मदद

प्रभावित कर्मचारियों को पूरे टर्म तक के लिए हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा. साथ ही, कंपनी ने एक करोड़ रुपये का मेडिकल सपोर्ट फंड बनाया है, जिससे उन्हें अतिरिक्त मदद दी जा सके. दूसरी ओर, डिजिटल गेमिंग फर्म Games 24×7 भी अपने यहां के करीब 70 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. इस फैसले से कंपनी के लगभग 500 स्टाफ पर असर पड़ेगा.

जानकारी के मुताबिक, कंपनी में इस समय करीब 700 से 750 कर्मचारी काम कर रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कंपनी के ही एक कर्मचारी ने इस खबर की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: इन्फोसिस के तरह अब टीसीएस भी उठा सकती है ये कदम, ब्रोकरेज फर्म ने जताई संभावना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *