‘अब योगी आदित्यनाथ हमें नफरत पर लेक्चर दे रहे, ये ब्लैक कॉमेडी’, यूपी CM पर स्टालिन का पलटवार

‘अब योगी आदित्यनाथ हमें नफरत पर लेक्चर दे रहे, ये ब्लैक कॉमेडी’, यूपी CM पर स्टालिन का पलटवार


CM Stalin on Yogi Adityanath:  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ के हालिया पॉडकास्ट पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि हम वोट के लिए दंगे की राजनीति नहीं करते, इसलिए यूपी सीएम को हमें लेक्चर नहीं देना चाहिए.

दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने एएनआई के एक पॉडकास्ट में तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके पर खूब निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि जब भी उनका (DMK) वोट बैंक खतरे में होता है तो वह विभाजन करने वाली राजनीति करते हैं. योगी ने यह टिप्पणी तमिलनाडु में चल रहे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीन भाषा फार्मूले और परिसीमन के विरोध पर कही थी. पिछले दो महीने से इन दोनों मुद्दों पर तमिलनाडु की डीएमके सरकार केंद्र के खिलाफ आर-पार के मूड में नजर आई है.

तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने कहा, ‘तमिलनाडु की “दो भाषा नीति” और “निष्पक्ष परिसीमन” पर दृढ़ आवाज पूरे देश में गूंज रही है. भाजपा स्पष्ट रूप से घबरा गई है. अब उनके नेताओं के इंटरव्यू देखें. सीएम योगी आदित्यनाथ हमें नफरत पर व्याख्यान देना चाहते हैं? यह एक राजनीतिक ब्लैक कॉमेडी जैसा है. हम किसी भी भाषा का विरोध नहीं करते. हम किसी भी चीज को थोपने और अंधराष्ट्रवाद का विरोध करते हैं. यह उनकी तरह वोट के लिए दंगा कराने की राजनीति नहीं है. यह सम्मान और न्याय की लड़ाई है.’

खबर में अपडेशन जारी है…





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *