अब सूखने लगा गला! प्यासे पाकिस्तान ने फिर लगाई सिंधु के पानी की गुहार; शहबाज शरीफ ने अमेरिका घु

अब सूखने लगा गला! प्यासे पाकिस्तान ने फिर लगाई सिंधु के पानी की गुहार; शहबाज शरीफ ने अमेरिका घु


Pakistan PM Shehbaz Sharif: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार (20 जून, 2025) को एक बार फिर जम्मू-कश्मीर, सिंधु जल संधि, व्यापार और आतंकवाद से निपटने सहित सभी लंबित मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत करने की इच्छा दोहराई.

सरकारी पाकिस्तान टीवी द्वारा ‘X’ पर पोस्ट किए गए एक बयान के अनुसार, शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही.

शहबाज शरीफ ने की डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ

इसमें कहा गया कि गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने राष्ट्रपति की उनके साहसिक नेतृत्व के लिए प्रशंसा की और विदेश मंत्री रुबियो की सक्रिय कूटनीति की सराहना की, जिसने ‘पाकिस्तान और भारत को संघर्षविराम समझौते पर पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.’

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के बारे में राष्ट्रपति ट्रंप के सकारात्मक बयान दक्षिण एशिया में स्थायी शांति के लिए सबसे उत्साहजनक हैं, जिसे पाकिस्तान और भारत के बीच सार्थक बातचीत शुरू करके ही संभव बनाया जा सकता है.

शहबाज ने फिर लगाई सिंधु के पानी के लिए गुहार

सरकारी पाकिस्तान टीवी ने कहा, ‘इस संदर्भ में शहबाज शरीफ ने जम्मू-कश्मीर, सिंधु जल संधि, व्यापार और आतंकवाद से निपटने सहित सभी लंबित मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत करने की पाकिस्तान की इच्छा दोहराई.’ हालांकि भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा.

ईरान-इजरायल जंग पर भी हुई चर्चा

शहबाज शरीफ और रुबियो के बीच पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी चर्चा हुई, जिसमें ईरान-इजरायल संकट पर चर्चा की गई. इस दौरान पाक पीएम ने बातचीत और कूटनीति के जरिए इस गंभीर संकट का शांतिपूर्ण समाधान खोजने की आवश्यकता पर बल दिया. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *