Blinkit AC Delivery: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट लगातार अपना दायरा बढ़ाता जा रहा है. अब गर्मियों के सीजन के शुरू होते ही प्लेटफॉर्म ने दिल्ली-एनसीआर में एयर कंडीशनर (एसी) की डिलीवरी भी शुरू कर दी है. कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने शनिवार को इसका ऐलान किया.
लॉयड इंडिया के साथ की पार्टनरशिप
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट में ढींडसा ने कहा, ”कंपनी ने इस सर्विस के लिए लॉयड इंडिया के साथ पार्टनरशिप की है. पोस्ट में लिखा है, दिल्ली-एनसीआर में डिलीवरी पहले ही शुरू हो चुकी है. जल्द अन्य शहरों में भी शुरू होगी. डिलीवरी के 24 घंटे के अंदर इंस्टॉलेशन का काम भी शुरू हो जाएगा.” बता दें कि कंपनी ने यह कदम एक ऐसे समय में उठाया, जब इंडस्ट्री के जानकारों ने यह बताया कि इस साल एसी की डिमांड 25-30 परसेंट बढ़कर लगभग 14-15 मिलियन हो जाने की संभावना है.
Get Air Conditioners delivered in 10 minutes!
We’ve partnered up with @MyLloydIndia to deliver their range of ACs this summer season ✌️
Deliveries have already started in Delhi NCR. Coming soon to other cities. pic.twitter.com/iS6KeN8BXg
— Albinder Dhindsa (@albinder) March 29, 2025
इस साल खूब बढ़ जाएगी AC की डिमांड
ढींडसा ने पहले अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ”एसी में उपभोक्ताओं की गहरी रूचि है, लेकिन क्यू-कॉमर्स कंपनियों को भारी और हाई कॉस्ट प्रोडक्ट की डिलीवरी में बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.” ढींडसा ने कहा, ”हमने जनवरी में तय कर लिया था कि हम एसी नहीं बेचेंगे. लेकिन मार्च आते-आते ही लोग दिन में 15,000 बार एसी सर्च करने लगे.”
ये भी झटपट डिलीवरी करा रहे हैं एसी
क्रोमा जैसी ई-कॉमर्स और इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन ने भी अपनी लॉजिस्टिक्स बढ़ा दी है, जिससे अब एसी की डिलीवरी में एक दिन से भी कम समय लगता है. क्रोमा ने फरवरी में 30 से ज्यादा शहरों में एसी और कूलर के लिए सेम-डे डिलीवरी की फेसिलिटी शुरू कर दी. विजय सेल्स ने यह सर्विस पहले ही शुरू कर दी थी, जिसमें शाम 4 बजे से पहले दिए गए ऑर्डर पर एसी और कूलर की उसी दिन डिलीवरी कर दी जाती है.
इधर अमेजन भी एसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की डिलीवरी ऑर्डर करने के 48 घंटे के भीतर करा देता है. इसमें फ्री इंस्टॉलेशन की भी सुविधा शामिल है. ब्लिंकिट ने पिछले साल कूलर की क्विक डिलीवरी सर्विस शुरू की थी.
ये भी पढ़ें: