<p style="text-align: justify;">अब मेट्रो में सफर करना होगा और भी आसान और सस्ता! अगर आप भी हर दिन मेट्रो से ऑफिस या कॉलेज जाते हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर है. कैब सर्विस देने वाली कंपनी Uber ने अब एक नई सुविधा शुरू की है, जिससे आप उबर ऐप के जरिए मेट्रो टिकट भी खरीद सकते हैं, वो भी 50% तक की छूट के साथ.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में हुई शुरुआत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस सुविधा की शुरुआत सबसे पहले दिल्ली मेट्रो से की गई है. अब दिल्ली मेट्रो के करोड़ों यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस अपने फोन में Uber ऐप खोलिए, कुछ क्लिक कीजिए, और मेट्रो का QR कोड टिकट तुरंत पाएं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे करेगा काम?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Uber ने ONDC (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) के साथ साझेदारी कर यह सुविधा शुरू की है. ऐप पर जाकर आप यूपीआई से पेमेंट करके टिकट खरीद सकते हैं. टिकट खरीदने के बाद आपको एक QR कोड मिलेगा, जिसे आप मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट पर स्कैन कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एक बार में खरीद सकेंगे 8 टिकट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Uber ऐप से एक यूजर एक बार में अधिकतम 8 QR टिकट खरीद सकता है. यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो ग्रुप में ट्रैवल करते हैं या परिवार के साथ सफर करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिर्फ टिकट ही नहीं, लाइव जानकारी भी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Uber ऐप पर आपको सिर्फ टिकट ही नहीं मिलेगी, बल्कि मेट्रो की लाइव टाइमिंग और अपडेट्स भी मिलेंगी. इससे प्लानिंग करना आसान हो जाएगा कि कौन-सी मेट्रो कब आ रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अन्य शहरों में भी जल्द आएगी सुविधा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी का प्लान है कि साल 2025 के अंत तक भारत के तीन और शहरों में भी यह मेट्रो टिकट बुकिंग सर्विस शुरू की जाए। यानी आने वाले समय में दूसरे शहरों के लोग भी इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">तो अगर आप मेट्रो से सफर करते हैं और अब तक लंबी लाइनों से परेशान थे, तो यह नई सुविधा आपके लिए किसी राहत से कम नहीं है. Uber ऐप से टिकट खरीदिए, आधे दाम में सफर कीजिए और समय की बचत भी पाइए.</p>
<p><strong>WhatsApp, या Paytm ऐप से ऐसे करें बुक</strong></p>
<p>दिल्ली मेट्रो का टिकट अब WhatsApp और Paytm ऐप के जरिए आसानी से बुक किया जा सकता है. WhatsApp से टिकट बुक करने के लिए 96508-55800 पर ‘Hi’ मैसेज भेजें, फिर अपनी पसंदीदा भाषा चुनें और ‘Buy Ticket’ विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद यात्रा शुरू करने और समाप्त करने वाले स्टेशनों का चयन करें और पेमेंट करके टिकट प्राप्त करें. वहीं, Paytm ऐप से टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले ऐप में लॉग इन करें, फिर ‘बिल पेमेंट्स बाय बीबीपीएस’ सेक्शन में जाएं. यहां ‘माई बिल्स’ पर क्लिक करें, फिर ‘ट्रांजिट’ चुनें और ‘मेट्रो रिचार्ज’ पर टैप करें. अपनी मेट्रो सेवा का चुनाव करके ‘मेट्रो टिकट’ विकल्प पर जाएं, यात्रा का गंतव्य और यात्रियों की संख्या भरें और ‘प्रोसीड टू पे’ पर क्लिक कर पेमेंट करें. इन दोनों माध्यमों से QR टिकट प्राप्त किया जा सकता है, जो दिल्ली मेट्रो में यात्रा के लिए मान्य है.</p>
Source link
अब 50% छूट पर मिलेगी मेट्रो की टिकट, कहां से बुक करने पर होगा जबरदस्त फायदा, जानें
