<p style="text-align: justify;"><strong>IPL vs PSL 2025:</strong> भारत और पाकिस्तान की सबसे बड़ी टी20 लीगों की टक्कर होने वाली है. IPL 2025 का रोमांच चरम पर है, वहीं पाकिस्तान सुपर लीग कल यानी 11 अप्रैल से शुरू (PSL 2025 Start Date) हो रही है. कई पाकिस्तानी क्रिकेटर दावा करते रहे हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग की तुलना में PSL बहुत बेहतर है और अब ऐसा दावा करने वाले क्रिकेटरों में हसन अली का नाम जुड़ गया है. इन दावों से कुछ दिन पहले ही कॉर्बिन बॉस्क नाम के क्रिकेटर ने IPL कॉन्ट्रैक्ट मिलने के कारण PSL की डील को ठुकरा दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;">PSL 10 के शुरू होने से पूर्व हसन अली ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से बात करते हुए कहा, "फैंस उसी टूर्नामेंट को देखना पसंद करते हैं जहां अच्छा क्रिकेट देखने को मिलता है. अगर हम पीएसएल में अच्छा खेलेंगे, तो लोग IPL को छोड़कर हमें खेलते हुए देखेंगे."</p>
<h4 style="text-align: justify;">PSL से बहुत बड़ा है IPL?</h4>
<p style="text-align: justify;">इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने विश्व भर के खिलाड़ी आते हैं. साल 2023 में PCB के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने दावा किया था कि पीएसएल को 150 मिलियन की व्यूवरशिप मिली थी जबकि IPL की व्यूवरशिप सिर्फ 130 मिलियन रही थी. मगर उसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग व्यूवरशिप की दृष्टि से PSL से बहुत आगे निकल चुकी है.</p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार IPL 2025 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर कम से कम 4,500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की उम्मीद कर रहा है. पाकिस्तान में क्रिकेट की खराब होती हालत के बीच PSL के लिए इतना रेवेन्यू इकट्ठा करना असंभव सा काम प्रतीत होता है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से ही हो गई थी और अब पीएसएल का आगाज 11 अप्रैल से होना है. यह भी देखने योग्य बात होगी कि दोनों लीगों की टक्कर से आखिर किसकी व्यूवरशिप पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="नवजोत सिंह सिद्धू ने अंबाती रायडू को सरेआम किया बेइज्जत, नेशनल टीवी पर तीखी बहस; ‘गिरगिट’ तक बोल दिया" href="https://www.abplive.com/sports/ipl/navjot-singh-sidhu-ambati-rayudu-argument-video-viral-during-commentary-pbks-vs-csk-match-ipl-2025-2921625" target="_self">नवजोत सिंह सिद्धू ने अंबाती रायडू को सरेआम किया बेइज्जत, नेशनल टीवी पर तीखी बहस; ‘गिरगिट’ तक बोल दिया</a></strong></p>
Source link
‘अब IPL छोड़ PSL देखने लगेंगे फैंस’, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का बेतुका बयान; पढ़कर आएगी हंसी
