हाल के महीने में गूगल समेत कई कंपनियों ने बड़ी तादाद में अपने कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया. अब इस लिस्ट में जापान की कार निर्माता कंपनी Nissan का नाम भी जुड़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निस्सान करीब 20 हजार लोगों को निकालने जा रही है, जो पहले के एलान से करीब दोगुनी है. कंपनी की तरफ से ये फैसला वैश्विक बिक्री में कमी और नुकसान के चलते वित्तीय संकट के बीच उठाया गया है.
नवंबर के महीने में निस्सान ने कहा था कि अमेरिका और चीन में उनकी कार की कम बिक्री की वजह से उनके मुनाफे में पहली छमाही के दौरान 94 की गिरावट आयी है. इसकी वजह से वे 9 हजार कर्मचारियों को बाहर निकालेंगे. जापान के ब्रॉडकास्टर एनएचके के मुताबिक, अब कंपनी ने 20 हजार कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है, जो Nissam की कुल कर्मचारियों की संख्या का 15 प्रतिशत है.
20000 लोगों को बाहर निकालेगी जापानी कंपनी
जापान कार निर्मात कंपनी ने हाल में ये अनुमान लगाया था कि उसका नुकसान पिछले वित्त वर्ष के दौरान 700-750 बिलियन येन (4.74 से 5.08 बिलियन डॉलर) का हुआ था.
इसके अलावा, एक अन्य रिपोर्ट में ये भी सुझाव दिया गया है कि निस्सान की तरफ से जापान में प्रशासनिक कार्यों में लगे सैकड़ों कर्मचारियों को समय से पूर्व रिटायरमेंट दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये कंपनी का 18 वर्षों में पहला इस तरह का रिटायरमेंट प्लान होगा. हालांकि, निस्सान की तरफ से इस रिपोर्ट के बारे में अब तक किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.