अब RCB की ट्रॉफी पक्की! प्लेऑफ से पहले टीम के साथ जुड़े घातक गेंदबाज जोश हेजलवुड

अब RCB की ट्रॉफी पक्की! प्लेऑफ से पहले टीम के साथ जुड़े घातक गेंदबाज जोश हेजलवुड


IPL 2025 RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. टीम को लीग स्टेज में आखिरी मैच लखनऊ के खिलाफ (LSG vs RCB) खेलना है, जो टॉप 2 में जाने के लिए महत्वपूर्ण है. इससे पहले रजत पाटीदार एंड टीम के लिए अच्छी खबर आई है. घातक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत लौट आए हैं, वह टीम के साथ जुड़ गए हैं

जोश हेजलवुड 8 मई को आईपीएल स्थगित होने के बाद स्वदेश लौट गए थे, जब टूर्नामेंट वापस शुरू हुआ तब हेजलवुड भारत नहीं लौटे. उनके खेलने पर संशय था क्योंकि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल स्क्वॉड का भी हिस्सा हैं, जो 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ़ कर दिया था कि जो प्लेयर भारत लौटना चाहते हैं, बोर्ड उनके फैसले का सम्मान करेगा और उनका साथ देगा..

पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हो कि वह अभी भी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हैं. उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं, वह पर्पल कैप होल्डर प्रसिद्ध कृष्णा से 4 विकेट पीछे हैं.


टिम डेविड हो सकते हैं बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में टिम डेविड हैम्सट्रिंग में खिंचाव के चलते मैदान से बाहर चले गए थे, वह बल्लेबाजी करने आए भी लेकिन बिलकुल भी ठीक नहीं लग रहे थे. उनका पैर भी ज्यादा नहीं हिल पा रहा था, ऐसे में मुश्किल लग रहा है कि वो अब आगे के मैच खेल पाएं. इसने आरसीबी कैंप में टेंशन बढ़ा दी थी लेकिन अब हेजलवुड के आ जाने से ये टेंशन थोड़ी कम जरूर हुई होगी.

टॉप 2 के लिए LSG बनाम RCB मैच होगा महत्वपूर्ण

आईपीएल सीजन 18 में लीग स्टेज का अंतिम मैच लखनऊ और बेंगलुरु के बीच 27 मई को इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 पर पहुंचने के लिए आरसीबी को ये मैच हर हाल में जीतना होगा.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *