अब WhatsApp पर भी बजेगा आपका पसंदीदा गाना, जानें कैसे स्टेटस पर अपलोड होगा सॉन्ग?

अब WhatsApp पर भी बजेगा आपका पसंदीदा गाना, जानें कैसे स्टेटस पर अपलोड होगा सॉन्ग?


WhatsApp Status Update: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर एक मजेदार फीचर अपडेट हुआ है. ये फीचर आपके स्टेटस और भी बेहतर बना सकता है. मेटा के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह ही अब आप व्हाट्सएप स्टेटस पर भी अपनी फोटो के साथ सॉन्ग अपलोड कर सकते हैं. इस अपडेट के आने से पहले लोग फोटो के साथ सॉन्ग लगाने के लिए किसी दूसरे एप से एडिटिंग करके स्टेटस अपलोड करते थे. लेकिन अब व्हाट्सएप में ही यूजर्स को ये सॉन्ग अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा.

WhatsApp में कैसे बजेगा गाना?

व्हाट्सएप स्टेटस पर सॉन्ग लगाने का प्रोसेस काफी कुछ इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह ही है. ये भी कह सकते हैं कि मेटा ने व्हाट्सएप के लिए इसे और भी आसान बनाया है.

  • सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और ऊपर दिए गए ऑप्शन में Updatesपर जाएं.
  • इसके बार Add Status पर क्लिक करें और अपनी पसंद की फोटो सेलेक्ट करें, जिसे आप स्टेटस पर गाने के साथ अपलोड करना चाहते हैं.
  • फोटो लेने के बाद उसी स्टेटस एडिटिंग स्क्रीन पर ऊपर की तरफ एक म्यूजिक का ऑप्शन बना हुआ मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप सॉन्ग सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • अपनी पसंद का गाना चुनने के बाद, गाने का कौन सा हिस्सा आप फोटो के साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे नीचे दिए गए ट्रैक से फाइनल कर सकते हैं.
  • इसके बाद Done पर क्लिक करके स्टेटस पर सॉन्ग लग जाएगा. इसके बाद सबसे नीचे कॉर्नर में दिए गए सैंड बटन पर क्लिक करने से स्टेटस अपलोड हो जाएगा.
  • व्हाट्सएप पर गाना फोटो के साथ ही वीडियो के लिए भी लगाया जा सकता है. इस नए फीचर से फोटो के साथ 15 सेकंड का गाना लगाया जा सकता है. वहीं वीडियो में 60 सेकंड के गाने के साथ स्टेटस अपलोड किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें

BSNL ने मचाई धूम, लगभग 4 रुपये की डेली लागत में दे रही सालभर की वैलिडिटी, 700GB से अधिक डेटा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *