अब Zepto पर मनमानी का आरोप, iPhone और Android यूजर्स को थमा रहा अलग-अलग बिल, लोगों ने की शिकायत

अब Zepto पर मनमानी का आरोप, iPhone और Android यूजर्स को थमा रहा अलग-अलग बिल, लोगों ने की शिकायत


पिछले कुछ दिनों से डिवाइस के आधार पर कंपनियों की तरफ से एक ही सामान या सर्विस के लिए अलग-अलग दाम लेने की कई घटनाएं सामने आई हैं. ओला-उबर को एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स से एक ही दूरी के लिए अलग-अलग किराया वसूलने के लिए सरकार की तरफ से नोटिस भेजा जा चुका है. अब क्विक-कॉमर्स पर भी ऐसे कई वाकये हो चुके हैं, जहां एक ही सामान के लिए डिवाइस के आधार पर अलग-अलग रेट लिया जा रहा है. ताजा मामला Zepto का है, जो आईफोन यूजर्स से सब्जियों और फलों के लिए एंड्रॉयड यूजर्स से अधिक पैसे वसूल रहा है. 

आईफोन यूजर्स को महंगी पड़ रहीं सब्जियां

Zepto की आईफोन ऐप पर जहां प्याज का रेट 57 रुपये दिखाया जा रहा है, वहीं एंड्रॉयड ऐप पर प्याज का रेट 43 रुपये दिख रहा है. सेम लोकेशन होने के बावजूद एक ही सब्जी के अलग-अलग रेट दिखाए जाने का यह इकलौता मामला नहीं है. शिमला ऐपल के लिए Zepto आईफोन यूजर्स से 123 रुपये ले रही है, वहीं एंड्रॉयड यूजर्स को ये 100 रुपये में बेचे जा रहे हैं. कई यूजर्स ने दामों में भेदभाव को लेकर रिपोर्ट किया है.

विनिता सिंह ने पूछे Zepto से सवाल

हॉर्स पावर की सीईओ विनिता सिंह ने दो स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि उन्हें Zepto की आईफोन ऐप पर 500 ग्राम शिमला मिर्च की कीमत 107 रुपये दिख रही है, जबकि एंड्रॉयड डिवाइस पर 500 ग्राम शिमला मिर्च 21 रुपये में मिल रही है. उन्होंने Zepto से सवाल पूछते हुए कहा कि दोनों स्क्रीनशॉट एक ही समय पर लिए गए हैं, लेकिन दामों में इतना अंतर क्यों? कई अन्य यूजर्स ने भी ऐसी शिकायतें की हैं. 

Apple के ऐप स्टोर की फीस की तरफ इशारा कर रहे यूजर्स

कुछ यूजर्स ने Zepto की इस प्रैक्टिस का पूरी तरह गलत बताया है तो कुछ यूजर्स का कहना है कि Apple अपने ऐप स्टोर पर ऐप के लिए ज्यादा फीस लेती है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें-

चीनी कंपनी DeepSeek के AI मॉडल ने छुड़ाए धुरंधरों के छक्के, हर तरफ हो रही चर्चा, टेंशन में Trump!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *