अभिषेक पोरेल ने राजस्थान के गेंदबाज को बुरी तरह धोया, एक ही ओवर में जड़े 23 रन

अभिषेक पोरेल ने राजस्थान के गेंदबाज को बुरी तरह धोया, एक ही ओवर में जड़े 23 रन


DC vs RR IPL 2025: अभिषेक पोरेल दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बैटर हैं और वे यह कई मौकों पर साबित कर चुके हैं. अभिषेक ने दिल्ली के लिए आईपीएल 2025 में भी अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 रनों की पारी खेली. अभिषेक ने इस पारी के दौरान एक ही ओवर में 23 रन बना डाले. उन्होंने राजस्थान के गेंदबाज तुषार देशपांडे की धुलाई कर दी.

अभिषेक दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क के साथ ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने इस दौरान 37 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए. पोरेल ने इस पारी के दौरान 5 चौके और 1 छक्का लगाया. राजस्थान की ओर से पारी का दूसरा ओवर तुषार देशपांडे लेकर आए. अभिषेक ने ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार चौके लगाए. इसके बाद तीसरी गेंद पर छक्का लगा दिया. उन्होंने फिर चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका लगा दिया.

अभिषेक की विस्फोटक बैटिंग ने चौंकाया –

अभिषेक की विस्फोटक बैटिंग देखकर राजस्थान का खेमा ठंडा पड़ गया. तुषार देशपांडे छक्का लगने के बाद देखते ही रह गए. वे इसके बाद भी कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि उन्होंने ओवर आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन ही दिया.

पोरेल का इस सीजन ऐसा रहा है प्रदर्शन –

अभिषेक पोरेल ने इस सीजन में अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 34 रन बनाए थे. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 रनों की पारी खेली. पोरेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी 33 रन बनाए थे. अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 49 रन बनाए. वे अर्धशतक लगाने से चूक गए.

दिल्ली ने दर्ज की है लगातार चार जीत –

बता दें कि दिल्ली ने आईपीएल 2025 में लगातार चार मैच जीते. उसने लखनऊ, हैदराबाद, चेन्नई और आरसीबी को हराया था. हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत नहीं मिली. मुंबई ने यह मैच 12 रनों से जीत लिया था.

यह भी पढ़ें : DC vs RR IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के डूबे 9 करोड़, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की वजह से लगा चूना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *