Abhishek Sharma Breaks Car Glass: सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कार का शीशा तोड़ दिया है. यह मामला इकाना स्टेडियम में खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच का है. अभिषेक ने हर बार की तरह तूफानी अंदाज में शॉट्स लगाने का प्रयास किया, इस बीच उन्होंने ऐसा सिक्स लगाया कि मैदान में खड़ी कार का शीशा ही टूट गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले ओवर में 8 रन बनाए, जिसके बाद दूसरा ओवर भुवनेश्वर कुमार करने आए. ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक ने डीप मिड-विकेट की तरफ गगनचुंबी छक्का लगा दिया. गेंद बाउंड्री के उस पार खड़ी टाटा कर्व गाड़ी के अगले शीशे पर जा गिरी. इस घटना पर इकाना स्टेडियम में मौजूद हजारों लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे थे.
किसे मिलेगी ये चमचमाती कार?
IPL मैचों में ‘टाटा कर्व’ गाड़ी बतौर स्पॉन्सर खड़ी रहती है. यह कार उस खिलाड़ी को मिलती है जो ‘कर्व सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ का अवॉर्ड जीतता है. इसका मतलब IPL 2025 में कम से कम 100 से ज्यादा गेंद खेलने वाले खिलाड़ियों में जिसका स्ट्राइक रेट सबसे बढ़िया रहेगा, उसे यह चमचमाती कार पुरस्कार के रूप में दी जाएगी.
Abhishek Sharma’s monster hit breaks a car’s glass! That’s not just a six, it’s a game-changer! #RCBvsSRH #AbhishekSharmapic.twitter.com/gzI2Rk8chN
— CricketX (@CatchOfThe40986) May 23, 2025
अभिषेक शर्मा की बात करें तो उनके लिए IPL 2025 सीजन ठीकठाक रहा है. उन्होंने अब तक 13 मैचों में 34 के औसत से 407 रन बनाए हैं. इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 193 का रहा है. वो इस सीजन एक शतक और 2 फिफ्टी लगा चुके हैं. बता दें कि अभिषेक अब IPL इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे बड़ी पारी खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 141 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 में एक मैच के लिए बदला RCB का कप्तान? रजत पाटीदार क्यों बैठे हैं बाहर; यहां जानें