AAIB Air India Plane Crash Report: एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर चल रही जांच पर एअरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए साफ किया है कि जांच अब भी पूरी नहीं हुई है, इसलिए किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. ब्यूरो ने कहा है कि हादसे के असल कारणों और जरूरी सिफारिशों के साथ अंतिम रिपोर्ट तय समय पर सार्वजनिक की जाएगी.
तकनीकी और जनहित की जानकारी समय-समय पर देंगे
AAIB ने कहा कि तकनीकी पहलुओं और जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को समय-समय पर जारी किया जाएगा, लेकिन मीडिया को चाहिए कि वह आधिकारिक जांच रिपोर्ट का इंतजार करे और बिना पुष्टि के रिपोर्टिंग से परहेज करे.
मृतकों के परिवारों की संवेदनशीलता का रखें सम्मान
AAIB ने अपने बयान में इस बात पर भी जोर दिया कि विमान हादसे में मारे गए यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और जमीन पर जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.