‘अमित शाह को गिरफ्तार कर लेना चाहिए’, दिल्ली चुनाव से पहले किस नेता ने कहा ये

‘अमित शाह को गिरफ्तार कर लेना चाहिए’, दिल्ली चुनाव से पहले किस नेता ने कहा ये


Priyanka Kakkar on Amit Shah On Rohingya: भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर आम आदमी पार्टी (AAP) पर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर झूठे कागजात बनाने का आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इसे भारतीय जनता पार्टी की बौखलाहट बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को तुरंत गिरफ्तार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अमित शाह पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए, क्योंकि सीमा सुरक्षा का जिम्मा उनके ही पास है और इसमें वे बुरी तरह नाकाम रहे हैं. हरदीप पुरी को भी तुरंत गिरफ्तार कर लेना चाहिए, क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से 17 अगस्त 2022 को पीएमओ को जानकारी दी थी कि दिल्ली के बकरवाला इलाके में रोहिंग्या को बसाया जा रहा है.

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, भाजपा दिल्ली में अपनी हार को लेकर बौखलाहट में दिख रही है और यही वजह है कि वे हमारे विधायकों के खिलाफ झूठे मामले फिर से बना रहे हैं. हमने पहले ही चेतावनी दी थी कि कैसे आतिशी को भी निशाना बनाया जाएगा. यह सिलसिला अब और तेज होने वाला है. चुनावों के नजदीक आते ही भाजपा की आईडी और सीबीआई की जांचें भी तेज हो जाएंगी. शनिवार को हमने एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया था, कि कैसे एक भाजपा सांसद और अन्य मंत्रियों के घरों में 15 दिसंबर के बाद अचानक वोटरों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई. पहले जहां सिर्फ कुछ ही वोट थे, वहां अब 40 तक हो गए. यह दिखाता है कि भाजपा घबराई हुई है और हम उनके घोटालों का पर्दाफाश करते रहेंगे.

यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मसला- प्रियंका कक्कड़

प्रियंका कक्कड़ ने कहा, रोहिंग्या मामले को लेकर हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह देश की सीमा सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मसला है. अमित शाह पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए, क्योंकि सीमा सुरक्षा का जिम्मा उनके ही पास है और इसमें वे बुरी तरह नाकाम रहे हैं. हरदीप पुरी को तुरंत गिरफ्तार कर लेना चाहिए, क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से 17 अगस्त 2022 को पीएमओ को जानकारी दी थी कि दिल्ली के बकरवाला इलाके में रोहिंग्या को बसाया जा रहा है. अगर यह सच है, तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और अमित शाह के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए, ताकि इस पूरे मसले को निपटाया जा सके.

स्मृति ईरानी ने आखिर क्या कहा था, जिस पर भड़कीं AAP प्रवक्ता

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2024 में दिल्ली के संगम विहार पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज किया गया था, जिसमें फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटिंग कार्ड बनाने का मामला सामने आया. जांच के दौरान यह पता चला कि दिल्ली के सेक्टर 5, रोहिणी में एक दुकान के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड तैयार किए जा रहे थे. जब दुकान के मालिक से पूछताछ की गई, तो यह खुलासा हुआ कि घुसपैठियों और अवैध बांग्लादेशियों को आधार कार्ड मुहैया कराए जा रहे थे.

किस कनेक्शन के आरोप पर मच रहा हल्ला

स्मृति ईरानी ने यह भी बताया कि जब पुलिस ने दुकान में इस्तेमाल किए गए लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की तो आम आदमी पार्टी के नेताओं से जुड़ा कनेक्शन सामने आया. पुलिस को 26 आधार अपडेट फॉर्म मिले, जिन पर आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल, रिठाला विधानसभा की मुहर और हस्ताक्षर पाए गए. इसके अलावा विधायक जय भगवान व बवाना विधानसभा के हस्ताक्षर और मुहर भी मिले. जब सत्यापन के लिए पूछताछ की गई, तो 15 व्यक्तियों ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बनवाने के लिए विधायक महेंद्र गोयल के हस्ताक्षर और मुहर का इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने की कौन सी कामना, किसका किया अभिनंदन, जानें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *