अमेरिका की टैरिफ धमकियों से डरा वियतनाम, डिपोर्टेशन का समर्थन करने का किया वादा

अमेरिका की टैरिफ धमकियों से डरा वियतनाम, डिपोर्टेशन का समर्थन करने का किया वादा


US Deportation and Tariff Threats to Vietnam : अमेरिका के डिपोर्टेशन और टैरिफ मामलों की जानकारी रखने वाले एक वकील ने बताया कि वियतनाम ने अमेरिका में हिरासत में लिए गए दर्जनों वियतनामी नागरिकों को वापस भेजने और ट्रेड टैरिफ और वीजा पर सैंक्शन की अमेरिका की धमकियों के बाद डिपोर्टेशन के नए रिक्वेस्ट पर जल्द कार्रवाई करने का वादा किया है.

वियतनाम का ये कदम वामपंथी संचालित देश की ओर से उसकी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए व्यापक कटौती का एक हिस्सा है, जो अपने एक्सपोर्ट बिजनेस के लिए सभी अमेरिकी ट्रेड पार्टनर्स में सबसे ज्यादा संयुक्त राज्य पर निर्भर है.

इमिग्रेशन अटॉर्नी ने क्या कहा?

एक अमेरिका बेस्ड इमिग्रेशन अटॉर्नी टिन थान्ह न्गुयेन ने कहा, “वियतनाम ने 30 दिनों के अंदर अमेरिकी डिपोर्टेशन के अनुरोधों पर जवाब देने पर सहमति बनाई है.” एक वियतनामी अधिकारी के हवाले से मिली जानकारी को बताते हुए उन्होंने कहा कि हनोई ने भी डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के पहले महीने में हिरासत में लिए गए 30 वियतनामी नागरिकों के यात्रा दस्तावेज तैयार करने पर सहमति जताई है, जिससे कि उन सभी के डिपोर्टेशन का रास्ता तैयार हो.

उन्होंने आगे कहा, “यह एक अजीब बात है क्योंकि वियतनाम ने ऐतिहासिक रूप से ऐसे दस्तावेजों को तैयार करने से इनकार किया है, जिससे कि ऐसे कई डिपोर्टेशन को प्रभावी तौर पर रोका जाए,”

व्हाइट हाउस के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने क्या कहा?

अमेरिकी व्हाइट हाउस के नेशनल सिक्टोरिटी काउंसिल के प्रवक्ता ब्रायन ह्यूगेस ने कहा, “हम सभी देशों से आशा करते है कि वे अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अपने सभी नागरिकों के वापस ले लें, वरना वीजा सैक्शन और टैरिफ जैसे नतीजों को भुगतने के लिए तैयार रहें.”

हालांकि, वियतनाम के विदेश मंत्रालय ने अब इस पर कोई टिप्पणी नहीं दी है. वियतनाम के मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने फरवरी महीने की शुरुआत में कहा था कि वियतनाम अमेरिका के साथ हुए समझौतों के मुताबिक अपने नागरिकों की वापसी के लिए अपना सहयोग देगा.

यह भी पढ़ेंः यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की फ्लाइट अमेरिका में लैंड, ट्रंप के साथ होगी बड़ी डील! थम जाएगा रूस संग युद्ध?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *