अमेरिका ने पाकिस्तान के बड़े साइबर गिरोह पर कसा शिकंजा, बेचता था हैकिंग और धोखाधड़ी के टूल, FBI

अमेरिका ने पाकिस्तान के बड़े साइबर गिरोह पर कसा शिकंजा, बेचता था हैकिंग और धोखाधड़ी के टूल, FBI


FBI On Cyber Crime: अमेरिकी खुफिया विभाग एफबीआई (Federal Bureau of Investigation) ने गुरुवार (6 फरवरी 2025) को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर साइबर क्राइम को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एफबीआई ने बताया कि पिछले हफ्ते अमेरिका के न्याय विभाग ने पाकिस्तान से संचालित बड़े साइबर अपराध पर कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन के तहत 39 साइबर अपराधी वेबसाइटों और उनके सर्वरों को जब्त कर लिया गया है.

खतरनाक हैकिंग टूल्स बेच रहा था

अमेरिकी न्याय विभाग (Department of Justice) के मुताबिक, पाकिस्तान में रहने वाला साइबर अपराधी गिरोह का सरगना सैम रजा इन वेबसाइट्स को चला रहा था. सैम रजा को डार्कवेब पर हार्टसेंडर के नाम से भी जाना जाता है. ये 2020 से ऑनलाइन वेबसाइट्स पर खतरनाक हैकिंग टूल्स और धोखाधड़ी करने में मदद करने वाली वेबसाइट्स को बेच रहा था.

अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों की जांच में सामने आया है कि इस गिरोह की वजह से अमेरिका में पीड़ितों को 30 लाख डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है. साथ ही ये पाकिस्तानी गिरोह ऑनलाइन फिशिंग किट और स्कैम पेज भी बेचता था, जिनका उपयोग धोखाधड़ी के लिए किया जाता था. इतना ही नहीं जांच में यह भी सामने आया कि पाकिस्तान के रहने वाला सैम रज़ा साइबर अपराधियों को ट्रेनिंग भी देता था.

स्कैमर्स को दी जाती थी ट्रेनिंग

अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक सैम राजा यूट्यूब पर वीडियो डालकर स्कैमर्स को सिखाता था कि उसके हैकिंग टूल्स का इस्तेमाल कैसे किया जाए और लोगों को ठगा जाए. साथ ही ये टूल इतने खतरनाक थे कि किसी भी सिक्योरिटी सिस्टम और एंटीवायरस को चकमा दे सकते थे. 

पाकिस्तान के साइबर अपराधियों ने इन टूल्स का इस्तेमाल कंपनियों को धोखा देने और उनके पैसों को गलत अकाउंट में ट्रांसफर कराने के लिए किया था. साथ ही इन टूल्स के जरिए साइबर अपराधी लोगों की निजी जानकारी चुराकर बड़े घोटाले भी करते थे. साथ ही अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक इस ऑपरेशन में नीदरलैंड की पुलिस ने भी उन्हें सहयोग दिया था.

ये भी पढ़ें: भारत से शेख हसीना का बड़ा ऐलान, पार्टी कार्यकर्ताओं से बोलीं- जिंदा रही तो…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *