अमेरिका ने भारत को एक और झटका दे दिया है. उसने 6 भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिकी विदेशी मंत्रालय का कहना है कि ये कंपनियां ईरान के साथ व्यापार कर रही थीं. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा क्षेत्रीय संघर्ष को बढ़ावा देने के लिए लगा रहा है. उसने ईरान पर आतंकवाद का साथ देने का भी आरोप लगाया.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ”ईरानी सरकार मध्य पूर्व में संघर्ष को बढ़ावा देती है और अस्थिरता फैलाने के लिए पैसे का इस्तेमाल करती है. अमेरिका इस रेवेन्यू सोर्स को रोकने के लिए कदम उठा रहा है, जिसे ईरान आतंकवाद को समर्थन देने और अपने लोगों पर अत्याचार करने के लिए उपयोग करता है.”
अपडेट जारी है…