अमेरिका पहुंचते ही PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने दिखाई औकात, उगला जहर, बोले- ‘भारत को तोड़कर…’

अमेरिका पहुंचते ही PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने दिखाई औकात, उगला जहर, बोले- ‘भारत को तोड़कर…’


पाकिस्तान के सेना प्रमुख और हाल ही में फील्ड मार्शल बने सैयद आसिम मुनीर इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. दौरे के दौरान उन्होंने अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित किया. अपने भाषण में मुनीर ने कई मुद्दों पर बात की, लेकिन इस मंच का इस्तेमाल उन्होंने भारत के खिलाफ तीखे बयान देने के लिए भी किया. उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए चार दिन के संघर्ष को पाकिस्तान की जीत बताने की कोशिश की.

द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान कभी 1971 की हार को नहीं भूलेगा और वह समय आने पर इसका जवाब देगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान की सेना भारत की किसी भी कार्रवाई का जवाब देने में सक्षम है. आसिम मुनीर ने कश्मीर को लेकर भी बयान दिया है. 

सैयद आसिम मुनीर ने अपने बयान में क्या कहा?

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार अजाज सैयद ने एक टॉक शो में बताया कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख सैयद आसिम मुनीर ने अमेरिका में दिए गए अपने भाषण में कहा कि वे भारत को तोड़कर 1971 की जंग का बदला लेंगे. वॉशिंगटन में मौजूद पाकिस्तानी नागरिक नोमान मुगल ने भी दावा किया कि मुनीर ने कहा, “हमने चीन के साथ मिलकर भारत के खिलाफ जंग लड़ी है.” 

सैयद आसिम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पांच स्तरों पर जंग लड़ी है, जिनमें साइबर वॉरफेयर भी शामिल है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी हैकरों ने भारत के 70% ग्रिड स्टेशन हैक कर बंद कर दिए. साथ ही यह भी कहा कि पाकिस्तानी ड्रोन दिल्ली और गुजरात तक पहुंच गए थे. मुनीर ने एक और दावा करते हुए कहा कि भारत की ट्रेन व्यवस्था को भी हैक किया गया. हालांकि, इन दावों का कोई सबूत उन्होंने नहीं दिया और भारत की ओर से भी अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

पाक सेना प्रमुख ने किया बड़ा दावा

आसिम मुनीर ने अमेरिका में दिए गए अपने भाषण में कबूल किया कि भारत के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को चीन से हथियार और सैन्य उपकरण मिले थे. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने इन हथियारों का ऐसा इस्तेमाल किया कि चीन भी उनकी तैयारी से प्रभावित हुआ. 

इस दौरान मुनीर ने आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में सोवियत संघ के हमले के बाद अमेरिका की मदद से पाकिस्तान में ‘जेहादी कल्चर’ पनपा और यही आगे चलकर कई आतंकी संगठनों की जड़ बना.

ये भी पढ़ें-

Israel Iran Conflict LIVE: इजरायल ने ईरान पर अटैक के लिए भेजे 50 से ज्यादा फाइटर जेट, ट्रंप-नेतन्याहू ने बनाया खतरनाक प्लान!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *