Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तक लगभग 20 देशों को टैरिफ लेटर भेज चुके हैं, जिनमें जापान, कोरिया, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका जैसे देश शामिल हैं. अब बारी भारत की है. बताया जा रहा है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात फाइनल होने के करीब है, जिसके तहत भारत पर 20 परसेंट का टैरिफ लगाया जा सकता है.
भारत पर लगाया था 26 परसेंट का टैरिफ
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत शायद वियतनाम, लाओस और म्यांमार जैसे देशों को टैरिफ हाइक पर भेजे जा रहे लेटर की इस नई लहर से बच सकता है. अमेरिका की ट्रंप की सरकार पहले ही ब्राजील और म्यांमार जैसे देशों पर 50 परसेंट और वियतनाम और फिलीपींस पर 20 परसेंट टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुकी है.
TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत पर 26 परसेंट से कम टैरिफ लगाए जाने की उम्मीद है. बता दें कि अप्रैल में भारत पर अमेरिका ने 26 परसेंट रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो भारत के अमेरिका पर लगाए जाने वाले 52 परसेंट टैरिफ का आधा है. ट्रंप ने इसे भारत के लिए ‘डिस्काउंट टैरिफ’ कहा था.
क्या टैरिफ से बच पाएगा भारत?
अगर भारत और अमेरिका के बीच यही डील फाइनल हो जाती है, तो भारत भी यूनाइटेड किंगडम के साथ उन देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जो व्यापार समझौते के चलते ट्रंप के टैरिफ वॉर से बचने में कामयाब रहे हैं. ट्रंप ने इस हफ्ते की शुरुआत में NBC न्यूज को बताया, “हम उन ज्यादातर देशों पर 15 से 20 परसेंट का टैरिफ लगाने के बारे में सोच रहे हैं, जो अभी तक किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाए हैं.” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा , “हम भारत के साथ समझौते के पहले से कहीं ज्यादा करीब हैं.”
ये भी पढ़ें: