अमेरिका में गृह युद्ध, तबाही से लेकर एलियन के हमले तक, टाइम ट्रैवलर की 5 भविष्यवाणियां

अमेरिका में गृह युद्ध, तबाही से लेकर एलियन के हमले तक, टाइम ट्रैवलर की 5 भविष्यवाणियां


Prediction of Destruction in 2025 : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है. दरअसल, एल्विस थॉम्पसन नाम के एक शख्स ने इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. एल्विस ने इस वीडियो में खुद के टाइम ट्रैवलर होने का दावा किया है यानी वह समय में आगे और पीछे आना-जाना कर सकता है. एल्विस ने भविष्य देखने का दावा करते हुए साल 2025 के लिए कई डरावनी भविष्यवाणियां की है.

एल्विस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो इस साल यानी 2025 की 5 विशेष तारीखों के बारे में बताया है, जिस दिन पांच बड़ी और विनाशकारी घटनाएं घटेंगी और ये घटनाएं दुनिया की तबाही का कारण बनेंगी.

एल्विस ने किन घटनाओं का किया जिक्र

एल्विस ने अपनी वीडियो में अमेरिका के ओक्लाहोमा में भयानक बवंडर, अमेरिका में गृह युद्ध, एक विशाल समुद्री जीव की खोज, अमेरिका के पूर्वी तट पर एक भयंकर तूफान और चैंपियन नाम के एक एलियन के धरती पर आने की भविष्यवाणी की है. इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, अब तक करोड़ों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. साथ ही इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. इसमें कई यूजर्स ने इसे गंभीर कहा तो कई लोगों ने इसे बकवास बताया है.


मैं भविष्य का सफर करके लौटा हूः एल्विस

थॉम्पसन का दावा है कि वह भविष्य की यात्रा करके लौटा है और उसने 2025 की 5 तारीखों पर तबाही की घटनाएं होने का जिक्र किया है. इसमें पहली घटना 6 अप्रैल की है. इस दिन अमेरिका के ओक्लाहोमा में 24 किमी चौड़ा और 1046 किमी प्रति घंटे की स्पीड वाला बवंडर आएगा. दूसरी तारीख 27 मई है, जब अमेरिका में गृह युद्ध शुरू हो जाएगा. इसमें टेक्सास अमेरिका से अलग हो जाएगा और यह युद्ध विश्व युद्ध में बदल जाएगा. तीसरी घटना एक सितंबर को होगी, जब चैंपियन नाम का एक एलियन आकर 12 हजार इंसानों को अपने साथ ले जाएगा. उसके साथ धरती को नुकसान पहुंचाने वाले एलियंस भी आएंगे.

चौथी घटना 19 सितंबर को अमेरिका के पूर्वी तट पर एक भयंकर तूफान के रूप में आएगा और पांचवीं और आखिरी घटना 3 नवंबर को घटेगी. जब प्रशांत महासागर में एक विशालकाल समुद्री जीव खोजा जाएगा. इसका नाम सेरेन क्राउन होगा और यह ब्लू व्हेल से 6 गुना बड़ा होगा.

एक्सपर्ट्स ने दावे को कर दिया खारिज

एल्विस के भविष्यवाणी के वीडियो को 26 मिलियन (2.6 करोड़) से ज्यादा बार देखा गया है. हालांकि, थॉम्पसन के इस दावे को एक्सपर्ट्स ने खारिज कर दिया है. एक्सपर्ट का कहना है कि भविष्य देखने के दावे सिर्फ कहानी है और कुछ नहीं.

यह भी पढ़ेंः अमेरिका की टैरिफ धमकियों से डरा वियतनाम, डिपोर्टेशन का समर्थन करने का किया वादा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *