अमेरिका में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए ये हैं टॉप-10 मेडिकल यनिवर्सिटी, जॉब के बाद मोटी होती है कम

अमेरिका में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए ये हैं टॉप-10 मेडिकल यनिवर्सिटी, जॉब के बाद मोटी होती है कम


विदेश में मेडिकल की पढ़ाई का सपना देखने वालों के लिए एक शानदार खबर है. टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी की थी. इसमें अमेरिकी यूनिवर्सिटीज का दबदबा कायम है. खासतौर पर मेडिकल और हेल्थ कैटेगरी में अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज ने दुनिया भर में शानदार प्रदर्शन किया है.

इस कैटेगरी में 1,150 से ज्यादा संस्थानों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें रिसर्च क्वालिटी, इंटरनेशनल आउटलुक, इंडस्ट्री इनकम, टीचिंग क्वालिटी और रिसर्च के माहौल को मुख्य आधार बनाया गया.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका में नंबर 1, दुनिया में दूसरे नंबर पर

मेडिकल और हेल्थ की पढ़ाई के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को अमेरिका में पहला स्थान और दुनिया में दूसरा स्थान मिला है. यह यूनिवर्सिटी सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में डॉक्टर बनने का सपना देख रहे छात्रों की पहली पसंद है. यहां बता दें कि अमेरिका में मेडिकल की पढ़ाई MBBS नहीं बल्कि MD डिग्री के रूप में होती है, जो भारत की MBBS डिग्री के बराबर मानी जाती है.

कौन-कौन सी यूनिवर्सिटीज रहीं टॉप पर?

हार्वर्ड के बाद जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी दूसरे नंबर पर रही है. यह यूनिवर्सिटी अपनी बेहतरीन टीचिंग और रिसर्च के लिए जानी जाती है. यहां मेडिसिन, सर्जरी, नर्सिंग और पब्लिक हेल्थ जैसे कोर्सेज की पढ़ाई होती है. इसके अलावा, स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी और येल यूनिवर्सिटी ने भी टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले और यूसीएलए (लॉस एंजिल्स) भी टॉप 20 की लिस्ट में शामिल हैं.

मेडिकल पढ़ाई के लिए अमेरिका के टॉप-10 संस्थान

  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
  • जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी
  • स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी
  • येल यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स (UCLA)
  • कोलंबिया यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन
  • ड्यूक यूनिवर्सिटी

यह भी पढ़ें- पंजाब में निकली 2000 PTI पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन प्रक्रिया

क्यों खास हैं ये यूनिवर्सिटीज?

इन यूनिवर्सिटीज में न सिर्फ पढ़ाई का स्तर बहुत ऊंचा है, बल्कि रिसर्च और इनोवेशन पर भी खास ध्यान दिया जाता है. यहां से पढ़कर निकलने वाले मेडिकल प्रोफेशनल्स को दुनिया भर में बेहतर जॉब्स, अच्छी सैलरी और रिस्पेक्टेड करियर मिलते हैं.

यह भी पढ़ें- 8वें वेतन आयोग के बाद चपरासी की सैलरी में होगा बड़ा बदलाव, जानें कितनी मिलेगी तनख्वाह

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *