अमेरिका में भगवान के दर्शन करने मंदिर जा रहा भारतीय परिवार हादसे का शिकार, 4 लोगों की मौत

अमेरिका में भगवान के दर्शन करने मंदिर जा रहा भारतीय परिवार हादसे का शिकार, 4 लोगों की मौत


अमेरिका में एक भारतीय परिवार मंदिर में भगवान के दर्शन करने जा रहा था. बफेलो न्यूयॉर्क से वेस्ट वर्जीनिया की ओर जाते समय उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और इस हादसे में कार में सवार सभी चारों लोगों की मौत हो गई. 

मृतकों की पहचान डॉ. किशोर दीवान, आशा दीवान, शैलेश दीवान और गीता दीवान के रूप में हुई है. अधिकारियों के मुताबिक उनकी हल्के हरे रंग की टोयोटा कैमरी 2 अगस्त की रात लगभग 9.30 बजे वेस्ट वर्जीनिया के मार्शल काउंटी में बिग व्हीलिंग क्रीक रोड के किनारे खड़ी चट्टान के पास मिली थी.

अधिकारियों ने क्या बताया?

मार्शल काउंटी शेरिफ़ माइक डफ़र्टी के कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि प्राथमिक उपचार दल 5 घंटे से ज़्यादा समय तक घटनास्थल पर मौजूद रहे. शेरिफ़ डफ़र्टी ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. बयान में कहा गया कि जांच पूरी होने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी.

मृतकों को आखिरी बार मंगलवार (29 जुलाई, 2025) को दोपहर करीब 2:45 बजे पेन्सिलवेनिया के एरी में पीच स्ट्रीट स्थित एक बर्गर किंग रेस्टोरेंट में देखा गया था. सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों को फास्ट-फूड रेस्टोरेंट में जाते हुए देखा गया. उनके क्रेडिट कार्ड का आखिरी बार इस्तेमाल भी उसी जगह हुआ था.

लाइसेंस प्लेट रीडर से क्या पता चला ?

बाद में पेंसिल्वेनिया स्टेट ट्रूपर के लाइसेंस प्लेट रीडर ने उनकी गाड़ी को इंटरस्टेट 79 पर दक्षिण की ओर जाते हुए, पश्चिम वर्जीनिया के माउंड्सविले स्थित आध्यात्मिक आश्रम प्रभुपाद पैलेस ऑफ़ गोल्ड की ओर जाते हुए कैद किया. अधिकारियों का कहना है कि मृतक परिवार ने पहले से बुक किए गए आवास में कभी चेक-इन नहीं किया.

एजेंसियों की तरफ से की गई खोजबीन के बाद और सेलफोन टावरों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार उनके मोबाइल और अन्य डिवाइस आखिरी बार बुधवार सुबह 3 बजे माउंड्सविले और व्हीलिंग में एक्टिव थे. लापता होने के बाद उन लोगों से कोई संपर्क नहीं हो सका. दुर्घटना के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है. शेरिफ डौघर्टी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें

इंडिगो की फ्लाइट में जिस हुसैन को मारा गया था थप्पड़, वो प्लेन से उतरकर कहां हो गया लापता? 800KM दूर मिला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *