अमेरिका में भयंकर बर्फबारी ने मचाई तबाही, 4 की मौत, 2100 उड़ाने रद्द

अमेरिका में भयंकर बर्फबारी ने मचाई तबाही, 4 की मौत, 2100 उड़ाने रद्द


Biggest Snowstorm in America : अमेरिका के दक्षिणी भाग में हुई ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बर्फबारी ने भारी तबाही मचाई है. अमेरिका के टेक्सास, लुइसियाना, अलबामा, जॉर्जिया, साउथ कैरोलिना और फ्लोरिडा राज्य में 10 इंच से ज्यादा बर्फबारी हो रही है. एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम की अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण पूरे अमेरिका में सड़क और हवाई सेवा ठप हो गई है. इसके कारण पूरे अमेरिका में 2100 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. वहीं, टेक्सास, जॉर्जिया और मिल्वौकी में अत्यधिक ठंड के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है.

एबीसी न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक, अत्यधिक ठंड और भारी बर्फबारी के कारण ह्यूस्टन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और तल्लाहासी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मंगलवार (21 जनवरी) से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है. वहीं, ह्यूस्टन के जॉर्ज बुस इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट और विलियम पी. हॉबी एयरपोर्ट के बुधवार (22 जनवरी) से फिर से खुलने की उम्मीद जताई गई है. जबकि पोर्ट ह्यूस्टन ने कहा कि उसकी सभी सुविधाएं मंगलवार (21 जनवरी) और बुधवार (22 जनवरी) को बंद रहेगी.

लुइसियाना में लोगों ने 1963 के बाद सबसे बड़ी बर्फबारी का किया सामना

लुइसियाना के न्यू ऑर्लियंस के आसपास के इलाकों में बर्फीले तुफान जैसी स्थिति देखी गई. वहीं, लुइसियाना के लोग 1963 के बाद से अब तक की बर्फबारी का सामना कर रहे हैं. इसके अलावा लुईस आर्मस्ट्रांग न्यू ऑर्लियंस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अधिकांश एयरलाइन्स ने अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है. जबकि लुइसियाना के स्कूलों और स्टेट ऑफिसों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा ह्यूस्टन से लेकर न्यू ऑर्लियंस और जॉर्जिया के कुछ हिस्सों में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

लुइसियाना के गवर्नर ने दी ब्लैक आइस की चेतावनी

लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने मंगलवार (21 जनवरी) को एक बयान जारी कर कहा कि जो कदम उठाए गए हैं उससे ये पता चलता है कि मौसम संबंधी घटनाएं कितनी गंभीर हैं.

गवर्नर जेफ लैंड्री ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, “अगले सात दिनों में ठंड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. तो भले ही आपको सड़कें साफ दिखाई देने लगे, फिर भी आप कृपया उन पर न चलें. ब्लैक आइस एक बहुत बड़ी समस्या है. आप इसे देख नहीं सकते, लेकिन यह बहुत ही ज्याद फिसलन भरी और खतरनाक होती है.”

वहीं, जॉर्जिया के सवाना की मेयर वैन जॉनसन ने सोमवार (20 जनवरी) को कहा, “हालांकि यह क्षेत्र तूफान और ट्रॉपिकल तूफानों की समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन ठंड और बर्फबारी ऐसी चीजें हैं जिनसे निपटना काफी मुश्किल है.”

उन्होंने आगे कहा, “अगर आपको घर के बाहर जाने की जरूरत नहीं है, तो बिल्कुल न जाएं. अपने घर पर ही रहें.”

यह भी पढ़ेंः उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर युद्ध अपराधों के लगाए इल्जाम, ट्रंप के शपथ ग्रहण पर जारी की रिपोर्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *