अमेरिका से टेंशन के बीच चीन ने आगे बढ़ाया दोस्ती का हाथ, भारत को देगा रेयर अर्थ मटेरियल

अमेरिका से टेंशन के बीच चीन ने आगे बढ़ाया दोस्ती का हाथ, भारत को देगा रेयर अर्थ मटेरियल


अमेरिका के साथ तनाव की स्थिति के बीच चीन ने भारत की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. वह भारत को रेयर अर्थ मटेरियल, टनल बोरिंग मशीन और फर्टिलाइजर देने के लिए तैयार हो गया है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात के दौरान कहा कि चीन उनकी व्यापारिक दिक्कतों को दूर करने में मदद करेगा. इससे दोनों देशों के रिश्ते में सुधार की भी उम्मीद है.

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक वांग यी ने जयशंकर से कहा कि है कि बीजिंग भारत की तीन बड़ी दिक्कतों रेयर अर्थ मटेरियल, फर्टिलाइजर और सुरंग खोदने वाली मशीनों का समाधान कर रहा है. चीन ने अमेरिकी के टैरिफ बढ़ाने के जवाब में रेयर अर्थ मटेरियल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिए हैं और ट्रेड वॉर में इसका इस्तेमाल सौदेबाजी के तौर पर कर रहा है. इसका असर उन देशों पर भी पड़ा है, जो चीनी आयात पर निर्भर हैं.

कहां इस्तेमाल होता है रेयर अर्थ मटेरियल

रेयर अर्थ मटेरियल का इस्तेमाल कई तरह की हाई-टेक एप्लीकेशन में किया जाता है, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक सामान और इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर बड़े पैमाने के औद्योगिक उपकरण शामिल हैं. चीनी विदेश मंत्री वांग यी सोमवार (18 अगस्त) को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. इस यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. 

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वांग यी की भारत यात्रा दोनों देशों को पिछले साल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बनी सहमति को लागू करने के लिए मिलकर काम करने में मदद करेगी.

मीटिंग पर क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “जब दुनिया के दो सबसे बड़े देश मिलते हैं तो यह स्वाभाविक है कि अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर चर्चा होगी. हम एक निष्पक्ष, संतुलित और मल्टी-पोलर विश्व व्यवस्था चाहते हैं, जिसमें मल्टी-पोलर एशिया भी शामिल हो. वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता बनाए रखना और उसे बढ़ाना भी जरूरी है.”

इनपुट – आईएएनएस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *