अमेरिका-EU के बीच फाइनल हुई ट्रेड डील, डोनाल्ड ट्रंप ने 15 प्रतिशत टैरिफ की कर दी घोषणा

अमेरिका-EU के बीच फाइनल हुई ट्रेड डील, डोनाल्ड ट्रंप ने 15 प्रतिशत टैरिफ की कर दी घोषणा


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) के साथ एक बड़े व्यापार समझौते को लेकर घोषणा की है. ट्रंप ने इसे अभी तक का सबसे अच्छा व्यापार समझौता करार दिया है. उनका कहना है कि इससे दोनों ही पक्षों को फायदा होने वाला है. ट्रंप ने ट्रे़ड डील के दौरान यूरोपीय संघ पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक उनका कहना है कि इस डील से सभी क्षेत्रों का बाजार खोल दिया जाएगा.

यूरोपीय संघ ट्रेड डील के बाद अमेरिका से सैन्य उपकरणों की खरीद में बढ़ोतरी करेगा. वह अमेरिका से 150 अरब डॉलर की ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी खरीद भी करेगा. EU चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि अमेरिका के साथ काफी अच्छी डील हुई है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रेड डील को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि यूरोपीय संघ, अमेरिका में 600 अरब डॉलर का निवेश करेगा. इस डील के तहत स्टील और एल्यूमीनियम पर पहले से लागू मौजूदा टैरिफ व्यवस्था ही चलेगी. चिप्स या सेमीकंडक्टर सेक्टर को लेकर अगले दो हफ्तों में घोषणा हो सकती है.

ट्रंप ने किस देश पर कितना लगाया टैरिफ

ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ बम फोड़ा हैं, वहीं कुछ देशों को रियायत भी दी है. उन्होंने चीन पर 34 प्रतिशत और वियतनाम पर 46 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. पाकिस्तान पर 29 प्रतिशत और बांग्लादेश पर 37 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने ब्राजील पर पहले 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है. इससे ब्राजील की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो सकती है.

भारत-अमेरिका के बीच होने वाली है ट्रेड डील

भारत और अमेरिका के बीच भी ट्रेड डील को लेकर लंबे वक्त तक बात चली. ये दोनों देश कृषि और डेयरी, ऑटोमोबाइल सेक्टर के साथ-साथ और भी क्षेत्रों में व्यापार को लेकर बातचीत कर रहे हैं. दोनों देशों की ट्रेड डील अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन इस पर जल्द ही सहमति बन सकती है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *