Trump Airspace Violation: अमेरिका में एक एफ-16 लड़ाकू विमान ने शनिवार (06 जुलाई, 2025) को एक सिविलियन एयरक्राफ्ट (नागरिक विमान) को रोका क्योंकि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्यू जर्सी स्थित बेडमिन्स्टर गोल्फ क्लब के ऊपर बने नो-फ्लाई जोन में घुस गया था.
इस इलाके को अस्थायी रूप से उड़ानों के लिए बंद किया गया था क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप वहां छुट्टियां मना रहे हैं. अमेरिकी डिफेंस एजेंसी NORAD ने बताया कि उन्होंने तुरंत एक एफ-16 जेट भेजा, जिसने उस विमान को सुरक्षा से बाहर निकाल दिया. NORAD ने कहा कि विमान से किसी तरह का खतरा नहीं था और सबकुछ शांतिपूर्वक हो गया. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जब वे कहीं बाहर होते हैं तो उस इलाके को कुछ समय के लिए उड़ानों के लिए बंद कर दिया जाता है.
घुसपैठ करने वाले विमान को रोकने के लिए भेजा गया एफ-16
अधिकारियों के मुताबिक, घुसपैठ करने वाले विमान को रोकने के लिए एफ-16 लड़ाकू विमान भेजा गया. उसने नागरिक विमान का ध्यान खींचने के लिए एक विशेष हेडबट मूव किया. यानी विमान के ठीक आगे से तेजी से उड़ान भरना, जिससे पायलट सतर्क हो गया. इसके बाद उसे सुरक्षित रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया.
हाल के हफ्तों में बढ़े ऐसे मामले
NORAD ने कहा है कि यह हाल के हफ्तों में ऐसी कई घटनाओं में से एक है. उन्होंने पायलटों से अपील की है कि उड़ान भरने से पहले वे सभी उड़ान प्रतिबंधों और NOTAM (Notice to Air Missions) की जानकारी जरूर लें.
मार्च में भी सामने आया था ऐसा मामला
इस घटना से कुछ महीने पहले मार्च में भी एक नागरिक विमान ने फ्लोरिडा में ट्रंप के आवास के ऊपर प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर लिया था. उस समय भी इसी तरह की सैन्य कार्रवाई कर विमान को बाहर निकाला गया था.
NORAD ने दोहराया है कि राष्ट्रपति की मौजूदगी के दौरान बनाए गए नो-फ्लाई जोन का उल्लंघन न केवल सुरक्षा के लिहाज से गंभीर है, बल्कि यह कानूनी कार्रवाई का कारण भी बन सकता है.
ये भी पढ़ें-