Telangana Police blamed actor Allu Arjun gesture: हैदराबाद के संध्या थिएटर में शुक्रवार (13 दिंसबर 2024) को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भीड़ के बेकाबू होने और भगदड़ मचने के लिए तेलंगना पुलिस ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता अल्लू अर्जुन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पुलिस ने कहा है कि भगदड़ के लिए अभिनेता के ‘इशारे’ को जिम्मेदार बताया है. 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भारी भीड़ जमा होने के बाद हुई भगदड़ में रेवती की जान चली गई और उनका 13 वर्षीय बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने आखिर क्या कहा?
तेलंगाना पुलिस ने कहा कि किसी भी बड़े आयोजन से पहले आमतौर पर जो होता है, उसके विपरीत आयोजकों ने “किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं की और केवल आवक अनुभाग में पत्र जमा कर दिया.”
प्रशासन ने कहा कि जब भारी भीड़ की आशंका होती है तो आयोजक उचित व्यवस्था के लिए “व्यक्तिगत रूप से पुलिस स्टेशन/एसीपी/डीसीपी कार्यालय जाते हैं”, जबकि अल्लू अर्जुन के कार्यक्रम के मामले में ऐसा नहीं था.
सिर्फ चिट्ठी भेज बंदोबस्त करने का मिला था अनुरोध
पुलिस ने कहा, “हमें राजनीतिक हस्तियों, फिल्मी हस्तियों, धार्मिक कार्यक्रमों आदि के दौरे का हवाला देते हुए बंदोबस्त (व्यवस्था) के लिए बहुत से अनुरोध मिलते हैं. हालांकि, हर कार्यक्रम के लिए बंदोबस्त मुहैया करना हमारे संसाधनों से परे है. विशेष मामलों में जहां भारी भीड़ की उम्मीद है या कोई लोकप्रिय व्यक्तित्व आ रहा है, आयोजक व्यक्तिगत रूप से पुलिस स्टेशन / एसीपी / डीसीपी कार्यालय जाते हैं और कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हैं, जिसके आधार पर हम बंदोबस्त मूव करते हैं.
इस मामले में, आयोजक ने किसी भी अधिकारी से मुलाकात नहीं की और केवल आवक अनुभाग में पत्र पेश किया. इसके बावजूद पुलिस को कोई ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया गया, हमने उपयुक्त व्यवस्था की.”
ये भी पढ़ें:
भारत ने कर दिया बांग्लादेश के साथ ऐसा ‘खेला’, गाड़ियां बन जाएंगी बैलगाड़ी!