अश्लील वेबसाइट पर डालीं जॉर्जिया मेलोनी की तस्वीरें, भड़कीं इटली की पीएम ने खाई ये कसम

अश्लील वेबसाइट पर डालीं जॉर्जिया मेलोनी की तस्वीरें, भड़कीं इटली की पीएम ने खाई ये कसम


इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने शुक्रवार (29 अगस्त, 2025) को एक पोर्न वेबसाइट पर उनकी और कई अन्य महिलाओं की छेड़छाड़ की तस्वीरों को पोस्ट करने की कड़ी निंदा की है. उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें इससे घृणा हो गई है और उन्होंने ऐसे करने वालों को सख्त सजा देने की कसम खाई है.

दरअसल, फिका (Phica) नाम के एक प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की बहन अरियाना मेलोनी, विपक्ष की नेता एली श्लेन, इन्फ्लुएंसर चियारा फ्रेराग्नी और यूरोपियन यूनियन की सांसद एलेक्जेंडरा मोरेट्टी की तस्वीरें भी मिली हैं. इस बेवसाइट के करीब 7 लाख सब्सक्राइबर थे, लेकिन जब यह विवाद बढ़ गया और यूजर्स पर प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा तो बेवसाइट के मैनेजरों ने गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को प्लेटफॉर्म बंद कर दिया.

महिलाओं की शिकायत के बाद भी बिना रोक-टोक के चल रही थी वेबसाइट

इस वेबसाइट का नाम इतालवी भाषा में एक अश्लील स्लैंग पर आधारित है, जिसकी काफी महिलाओं ने शिकायत की, लेकिन बावजूद इसके यह वेबसाइट लंबे समय से बिना रोक-टोक के चल रही थी.

वेबसाइट पर पोस्ट की गई तस्वीरों को महिलाओं की अनुमति के बिना छेड़छाड़ कर उन्हें बदला गया, उनके शरीर के हिस्सों पर जूम करके दिखाया गया और महिलाओं के आपत्तिजनक स्थिति में यौन क्रिया करते हुए दिखाया गया. इसके अलावा, महिलाओं की तस्वीरों के साथ काफी अश्लील टिप्पणियां भी जोड़ी गईं. वेबसाइट पर हाई-प्रोफाइल महिलाओं की छेड़छाड़ की गई तस्वीरों को वीआईपी सेक्शन में रखा गया था.

जो भी हुआ, मुझे उससे नफरत हो रही है- मेलोनी

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अखबार कोर्रियर डेला सेरा (Corriere Della Sera) से कहा, ‘जो कुछ भी हुआ है, उससे मुझे बहुत ज्यादा नफरत हो रही है. मैं उन सभी महिलाओं के प्रति समर्थन जताना चाहती हूं, जिनका अपमान और शोषण किया गया है.’

उन्होंने कहा, ‘यह बेहद निराशाजनक है कि आज 2025 में भी ऐसे लोग मौजूद हैं, जो गुमनामी और एक कीबोर्ड के पीछे छिपें हैं, जिन्हें लगता है कि किसी महिला की इज्जत और गरिमा को कुचलना और उन्हें सेक्सिस्ट और अश्लील बातें कहकर उनका अपमान कर सामान्य बात है.’

यह भी पढ़ेंः ट्रंप के टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था को लगेगा 60 अरब डॉलर का झटका, एक्सपर्ट ने किया बड़ा खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *