असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, भरे जाएंगे 329 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, भरे जाएंगे 329 पद


Assistant Professor Jobs: राजस्थान में सहायक प्रोफेसर के बंपर पदों पर भर्ती निकली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह तुरंत अप्लाई करें. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजुकेशन) – 2024 के तहत 329 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  इस भर्ती अभियान के तहत कुल 329 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों को भरा जाएगा. यह एक अच्छा अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: जिस यूनिवर्सिटी में दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता रही हैं छात्र संघ की अध्यक्ष, जानिए वहां कैसे मिलता है एडमिशन

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2026 को 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. सामान्य और अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. जबकि SC/ST/OBC/PwBD और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ABP Network Ideas of India: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए डॉ शुभा टोले ने दिए ये टिप्स, बताया कैसे आएगी क्रिएटिविटी

ऐसे करें आवेदन

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर ‘Apply Online’ टैब पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: SSO पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें.
  • स्टेप 4: आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी भरें.
  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 6: आवेदन पत्र को सबमिट करें और आगे के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: UPPSC PCS प्रीलिम्स एग्जाम के लिए जारी हुआ नोटिस, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *