भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन स्थित केनिंगटन ओवल मैदान में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम लंदन पहुंच गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के लंदन एयरपोर्ट पर लैंड होने की तस्वीरें साझा की हैं. चार मुकाबलों के बाद सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रहा है. वहीं टीम इंडिया को हार से बचना है तो हर हालत में अंतिम मुकाबला जीतना होगा.
शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा समेत कई खिलाड़ी आंखों पर काला स्टाइलिश चश्मा लगाए दिखे. वहीं मोहम्मद सिराज कानों पर हेडफोन के साथ दिखे. याद दिला दें कि भारत की इस युवा टीम ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के गेंदबाजों की ऐसी धज्जियां उड़ाईं कि दूसरी पारी में भारत के तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोक मैच को ड्रॉ करवाया था.
Manchester ✅
Hello London 👋#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/OPsWZIhXjZ
— BCCI (@BCCI) July 28, 2025
— BCCI (@BCCI) July 28, 2025
— BCCI (@BCCI) July 28, 2025
केनिंगटन ओवल में कैसा है भारत का रिकॉर्ड
पांचवां और सीरीज का अंतिम टेस्ट केनिंगटन ओवल मैदान में खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया ने अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे सिर्फ 2 मौकों पर जीत मिली है. यहां टीम इंडिया की पहली जीत साल 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में आई थी. अब तक टीम इंडिया ने केनिंगटन ओवल में दूसरी जीत 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में दर्ज की थी. इस बार टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रनों से रौंदा था. यहां भारत को 6 हार मिली हैं, 2 जीत मिली हैं और बाकी 7 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे हैं.
यह भी पढ़ें:
ऋषभ पंत पांचवें टेस्ट से OUT, अगले मैच में कौन करेगा रिप्लेस? टीम इंडिया के पास सिर्फ इतने विकल्प
भारतीय चयनकर्ताओं पर बिफरे Washington Sundar के पिता, गुजरात टाइटंस को भी नहीं बख्शा; जानें क्या कहा