आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट

आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट


आंध्र प्रदेश के लाखों इंटरमीडिएट छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर का रिजल्ट 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा. यह परिणाम छात्र आधिकारिक वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in और bieap.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं

इस बार रिजल्ट देखने की प्रक्रिया और भी आसान हो गई है. छात्र चाहें तो मोबाइल से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें मन मित्रा के व्हाट्सएप नंबर 9552300009 पर “Hi” भेजना होगा. कुछ ही देर  में उनके मोबाइल पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

राम मंदिर के मुख्य पुजारी की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे! हर महीने कितनी मिलती है रकम?

बात करें परीक्षा की तो इस साल प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 1 मार्च से 19 मार्च तक और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 3 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा समाप्त होने के तीन सप्ताह के भीतर ही बोर्ड परिणाम जारी कर रहा है.

इतने मार्क्स जरूरी

पासिंग मार्क्स की बात करें तो छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक  है. जो छात्र किसी एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका मिलेगा ताकि वे साल बर्बाद होने से बचा सकें. पिछले साल भी इंटर का रिजल्ट 12 अप्रैल को ही जारी हुआ था, जबकि 2023 में यह 26 अप्रैल को और 2022 में 22 जून को आया था. यानी, इस साल भी बोर्ड समय से पहले परिणाम देने जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारियों की सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश! हर महीने मिलते हैं इतने रुपये

कैसे चेक करें नतीजे

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • फिर “AP IPE Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपने हॉल टिकट नंबर की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं.
  • स्क्रीन पर दिखाई दे रही मार्कशीट को डाउनलोड करना और उसका प्रिंट आउट लेना न भूलें.

यह भी पढ़ें-

पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग, जानें सिंगापुर के इस स्कूल की कितनी है फीस?  

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *