Stock Market Today: टैरिफ टेंशन के बीच पिछले तीन दिनों से शेयर बाजार में हो रही गिरावट पर सितंबर के पहले दिन सोमवार को ब्रेक लग गया. आईटी और ऑटो स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी के दम पर शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला.
निवेशकों के भरोसे को लौटाने का काम जीडीपी की पहली तिमाही के आंकड़े ने किया. इसके बाद सोमवार को बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 554 अंक उछलकर 80,364.49 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 50 भी 198.20 अंक ऊपर उठकर 24,600 के पार चला गया. महिंद्रा के शेयर में चार प्रतिशत का इजाफा देखा गया.
इन शेयरों ने भरी उड़ान
आज जिन शेयरों में तेजी देखी गई, उनमें 3.65 प्रतिशत की उछाल के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप पर रहा. इसके बाद टाटा मोटर्स 3.17 प्रतिशत, ट्रेंट 2.71 प्रतिशत, एटरनल 2.23 प्रतिशत और एशियन पेंट्स के स्टॉक्स 2.13 प्रतिशत ऊपर चढ़े.
आज के टॉप लूजर
आज के टॉप लूजर में 1.87 प्रतिशत गिरकर सन फार्मा सबसे नीचे रहा. वहीं, आईटीसी 0.99 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलिवर 0.44 प्रतिशत, टाइटन 0.28 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.24 प्रतिशत की गिरावट आई.
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर का कहना है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ की पहली तिमाही का आंकड़ा 7.8 प्रतिशत रहा, जो उम्मीद से बढ़कर है. इसने वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारती इकोनॉमीको निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि आगामी जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी रिफॉर्म ने भी घरेलू बाजार को उठने में मदद की है. इसका सीधा फायदा ऑटो और उपभोग की वस्तुओं के स्टॉक्स पर देखने को मिला है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)