IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 को लेकर बड़ा अपडेट मिला है. टूर्नामेंट का शेड्यूल बदल दिया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन पहले 14 मार्च को शुरू होने वाला था. लेकिन अब इसका 21 मार्च से आगाज होगा. इसके साथ ही फाइनल मैच की तारीख और वेन्यू को लेकर भी अपडेट मिला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पर जानकारी दी है.
स्पोर्ट्स स्टार की एक खबर के मुताबिक आईपीएल 2025 का पहला मैच 21 मार्च को खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट पहले 14 मार्च को शुरू होने वाला था. लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव किया गया है. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम को बड़ा मौका मिलने वाला है. यहां पहले दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव गांधी ने खुद आईपीएल पर अपडेट दिया.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा फाइनल –
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 में चैंपियन बनी थी. लिहाजा इस बार का फाइनल मैच ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. इसके साथ ही प्लेऑफ मैच भी खेला यहीं खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसको लेकर आगे भी जल्द मीटिंग करेगा.
अपडेट जारी है…
यह भी पढ़ें : PD T20 Champions Trophy 2025: भारत ने पाकिस्तान को टी20 मुकाबले में बुरी तरह रौंदा, 51 रनों पर ढेर कर जीता मैच