इराक के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई, जिससे 50 लोगों की मौत हो गई. इराकी सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आग पूर्वी इराक के अल-कुट शहर में लगी है. इसकी वजह से कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. वसित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने ऑफीशियल इराकी न्यूज एजेंसी (आईएनए) को घटना को लेकर पूरी जानकारी दी है.
🔴#LATEST — Fire at shopping mall in eastern Iraq kills 50, Iraqi sources report pic.twitter.com/v6ftD4YMdi
— Türkiye Today (@turkiyetodaycom) July 17, 2025