आग की लपटों से धधक रहा सुपर पावर अमेरिका, मालदीव की GDP से 8 गुना ज्यादा का हो चुका है नुकसान

आग की लपटों से धधक रहा सुपर पावर अमेरिका, मालदीव की GDP से 8 गुना ज्यादा का हो चुका है नुकसान


Los Angeles Wildfire : दुनिया में सुपर पावर कहे जाने वाले देश संयुक्त राज्य अमेरिका इस वक्त आग की लपटों से धधक रहा है और यह आग लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस आग में कम से कम 5 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों की संख्या में घर जलकर पूरी तरह से खाक हो चुके हें. आग पर काबू के लिए फायर ब्रिगेड लगातार पानी की कमी से जूझ रहा है.

अनुमान है कि इस धधकती आग के कारण लॉस एंजिल्स को करीब 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है.  इतनी बड़ी रकम कई देशों की GDP से भी ज्यादा है. वहीं, यह मालदीव की GDP से 8 गुना से भी ज्यादा है. बता दें कि अमेरिकी चुनावों में पार्टी की हार के बाद हुई यह भयानक घटना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए बहुत बड़ा झटका है.

एक लाख से ज्यादा लोगों को इलाके से निकाला गया

इस भयानक आग के लगने के बाद 1 लाख से ज्यादा लोगों को इस इलाके से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. वहीं, बुधवार (8 जनवरी) को लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड हिल्स में एक नई जगह आग लग गई. इसके बाद और भी लोगों को इस क्षेत्र से निकाला गया.

पश्चिमी भाग में पैलिसेड्स आग से करीब 15,832 एकड़ की जमीन तबाह हो गई है. KTLA टीवी के वीडियो में पैसिफिक पैलिसेड्स में आग से सुलगते घरों के ब्लॉक और धुएं का गुबार देखने को मिल रहा था.

50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का हो चुका है नुकसान

अमेरिका के एक प्राइवेट भविष्यवक्ता एक्यूवेदन ने बुधवार (8 जनवरी) को कहा कि कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग इतिहास में अब तक की सबसे भयानक आग मे से एक है. शुरू में नुकसान का अनुमान 50 बिलियन डॉलर से अधिक का लगा था. वहीं, एक्यूवेदर का अनुमान है कि आग के कारण 52 से 57 बिलियन डॉलर के बीच नुकसान हुआ है.

यह भी पढे़ंः लॉस एंजिल्स में जंगल की आग ने मचाई तबाही, 1 हजार से ज्यादा इमारतों को नुकसान, खाली हुआ हॉलीवुड हिल्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *