BSEB Matric Result 2025 Live: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने एक बार फिर अपनी 12वीं कक्षा के नतीजे महज 40 दिनों में घोषित कर दिए हैं. 25 मार्च को जारी किए गए इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम के बाद अब मैट्रिक के छात्रों की बारी है. बिहार बोर्ड ने पहले ही यह संकेत दे दिया था कि मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द घोषित किया जाएगा और अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है. बोर्ड ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि 10वीं कक्षा का परिणाम 29 मार्च को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा.
हर साल की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड ने देशभर के अन्य शिक्षा बोर्डों को तेजी से रिजल्ट जारी करने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा एसएमएस और अन्य माध्यमों से भी रिजल्ट उपलब्ध कराया जाएगा.
कैसे देखें नतीजे
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक परिणाम वेबसाइट पर जाएं.
- स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए “BSEB मैट्रिक रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें, फिर सबमिट करें.
- स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 5: परिणाम को डाउनलोड करें और आगे के लिए सेव रखें.