Gujarat Titans vs Punjab Kings, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में आज श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स और शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का आईपीएल 2025 में यह पहला मैच है. ऐसे में दोनों जीत के साथ अपना अभियान शुरू करने की कोशिश करेंगी.
पंजाब किंग्स इस सीजन बिल्कुल अलग टीम है. श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं रिकी पोंटिंग टीम के कोच हैं. अय्यर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को पिछले सीजन का खिताब जिताया था. वह अब पंजाब किंग्स को पहली बार चैंपियन बननाा चाहेंगे. वहीं शुभमन गिल गुजरात टाइटंस को आईपीएल का दूसरा खिताब जिताने का प्रयास करेंगे.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ज्यादा मैच जीतती है. पंजाब और गुजरात में भी जो आज टॉस जीतेगा, वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकता है. पंजाब की टीम में ओपनिंग पेयर चिंता का विषय है. वहीं गुजरात में मिडिल ऑर्डर कमजोर दिख रहा है. दोनों टीमों में क्वालिटी बॉलिंग है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. आज भी यहां एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है. पिछले सीजन पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को इस मैदान पर शिकस्त दी थी. आज के मैच में भी पंजाब किंग्स का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है.
मौसम की बात करें तो बारिश के चांस नहीं हैं. आईपीएल के नए नियमों की वजह से अब ओस का भी खासा प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है. इसके बाद भी आज जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना आसान माना जाता है.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साईं सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्को यानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.