आज जारी होगा CUET UG 2025 का रिजल्ट, ऐसे चेक कर सकेंगे अपने नतीजे

आज जारी होगा CUET UG 2025 का रिजल्ट, ऐसे चेक कर सकेंगे अपने नतीजे


सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट जारी किया जाएगा. जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.

रिजल्ट आज कभी भी जारी किया जा सकता है. हालांकि, NTA की तरफ से कोई निश्चित समय की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बीते वर्षों के ट्रेंड को देखें तो रिजल्ट शाम के समय आने की संभावना ज्यादा है. छात्र सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और रोल नंबर व अन्य जरूरी डिटेल्स पहले से तैयार रखें.

ऐसे करें CUET UG 2025 रिजल्ट चेक

  1. सबसे पहले cuet.samarth.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. होमपेज पर “CUET UG 2025 Result” के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी.
  4. सबमिट करने के बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  5. इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी रख लें.

कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा?

CUET UG 2025 में इस साल करीब 13 लाख छात्रों ने आवेदन किया था, जो इसे भारत की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक बनाता है. यह परीक्षा देशभर में 15 मई से 24 मई तक आयोजित की गई थी. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), पेन-पेपर मोड और हाइब्रिड मोड में आयोजित हुई थी.

यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका

क्या होता है CUET UG स्कोर का महत्व?

CUET UG स्कोर के जरिए छात्र देश के टॉप केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और कई अन्य में दाखिला पा सकते हैं. इस स्कोर के आधार पर विश्वविद्यालय अपनी मेरिट लिस्ट बनाते हैं और फिर एडमिशन प्रक्रिया शुरू होती है.

क्या करें रिजल्ट के बाद?

CUET UG का रिजल्ट सामने आने के बाद छात्रों को संबंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग और एडमिशन से जुड़ी तारीखों और दिशा-निर्देशों की जानकारी लेनी चाहिए. साथ ही, ये भी देखें कि कौन-कौन से कोर्स में कितनी कटऑफ जा रही है.

यह भी पढ़ें- PM YASASVI Scholarship 2025: अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप दे रही ओबीसी छात्रों को पढ़ाई का मौका

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *